स्वास्थ्य विभाग खुलवाएगा क्षय रोगियों के जन-धन खाते

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : क्षय रोगियों के बैंक में खाते न होने से उन्हें मिलने वाली प्रोत्सा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jan 2019 05:01 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jan 2019 05:01 PM (IST)
स्वास्थ्य विभाग खुलवाएगा क्षय रोगियों के जन-धन खाते
स्वास्थ्य विभाग खुलवाएगा क्षय रोगियों के जन-धन खाते

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : क्षय रोगियों के बैंक में खाते न होने से उन्हें मिलने वाली प्रोत्साहन राशि नहीं मिल पा रही है। फिलहाल शासन ने रोगियों के परिजनों के खाते में प्रोत्साहन राशि भेजे जाने के आदेश दिए हैं। अब शासन ने नई व्यवस्था के तहत स्वास्थ्य विभाग को रोगियों के खाते शून्य बैलेंस पर खुलवाने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को लीड बैंक अधिकारी (एलडीएम) से तालमेल बनाने के आदेश दिए गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग अभियान चलाकर क्षय रोगियों को खोज रहा है। शासन की ओर से 2025 तक क्षय रोग को मिटाने का बीड़ा उठाया है। इससे समय पर उनका इलाज हो सके। सरकार ने क्षय रोगियों को 500 रुपये प्रोत्साहन राशि देने की भी व्यवस्था की है। लेकिन खाते न खुलने से प्रोत्साहन राशि नहीं मिल पा रही है। इस पर शासन ने स्वास्थ्य विभाग को प्रधानमंत्री जन-धन योजना के अंतर्गत क्षय रोगियों का शून्य बैलेंस पर खाते खुलवाने के आदेश दिए हैं।

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. सुनील मल्होत्रा ने बताया कि उन्हें शासन का आदेश प्राप्त हो गया है। रोगियों के खाते शीघ्र खुलवाए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी