किट टेस्ट से डेंगू की रिपोर्ट देने वाली पैथालाजी पर होगी एफआइआर

संवाद सहयोगी कायमगंज अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रंजन गौतम ने कहा कि डेंगू को लेकर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 10:58 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 10:58 PM (IST)
किट टेस्ट से डेंगू की रिपोर्ट देने वाली पैथालाजी पर होगी एफआइआर
किट टेस्ट से डेंगू की रिपोर्ट देने वाली पैथालाजी पर होगी एफआइआर

संवाद सहयोगी, कायमगंज : अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रंजन गौतम ने कहा कि डेंगू को लेकर अफवाह व भ्रम की स्थित अधिक है। किट से जांच के आधार पर डेंगू की संभावना तो जताई जा सकती है, उसे डेंगू नहीं कहा जा सकता। एलाइजा टेस्ट से ही डेंगू की पुष्टि होती है। किट जांच से डेंगू पाजिटिव की रिपोर्ट देने वाली पैथालाजी को सीज कर उन पर एफआइआर कराई जाएगी।

कायमगंज में डेंगू के बढ़ते प्रभाव की सूचना पर आए अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि सामान्य बुखार में प्लेटलेट्स कम हो जाने पर झोलाछाप अपने आर्थिक लाभ के लिए मरीज के स्वजन को भयभीत करते हुए डेंगू बताकर इलाज करने लगते हैं। झोलाछाप व अनाधिकृत पैथालाजी भ्रम फैलाने के दोषी हैं। उन पर कार्रवाई के लिए उन्होंने चिकित्सा अधीक्षक डा. शिवप्रकाश को निर्देशित किया। 45 मरीजों को दवा वितरित की

शमसाबाद : कस्बा के मोहल्ला घटियापुर में बीमारी की सूचना पर स्वास्थ्य टीम ने कैंप कर मरीजों की जांच कर दवा वितरित की। चिकित्सा प्रभारी डा. धन सिंह ने बताया 45 मरीजों को दवा वितरित की गई। आठ मरीज बुखार के मिले, जिनका सैंपल लिया गया। खुजली के 18, खांसी के 16 व शरीर दर्द के तीन मरीज मिले। जिन्हें दवा दी गई। मोहल्ले वासियों से सफाई रखने के लिए कहा गया है। बुखार से युवती की मौत

संसू, जहानगंज : क्षेत्र के गांव बरनाखुर्द फैले बुखार की चपेट में आने से 26 वर्षीय रीना की मौत हो गई। रीना को तीन दिन पहले बुखार आया था। पहले तो गांव के ही चिकित्सक से दवा दिलाई गई। सोमवार को हालत बिगड़ने पर फतेहगढ़ स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। ग्रामीणों के बताया कि डेंगू का इलाज चल रहा था।

chat bot
आपका साथी