वंदना पोर्टल पर गर्भवती का डाटा फीड न करने पर जताई नाराजगी

पोर्टल पर गर्भवती का टीकाकरण और प्रसव तक का डाटा पोर्टल पर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 May 2022 04:00 AM (IST) Updated:Wed, 25 May 2022 04:00 AM (IST)
वंदना पोर्टल पर गर्भवती का डाटा फीड न करने पर जताई नाराजगी
वंदना पोर्टल पर गर्भवती का डाटा फीड न करने पर जताई नाराजगी

वंदना पोर्टल पर गर्भवती का डाटा फीड न करने पर जताई नाराजगी

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : पोर्टल पर गर्भवती का टीकाकरण और प्रसव तक का डाटा पोर्टल पर फीड करने के जोर है। इसके बावजूद स्वास्थ्य कर्मचारी मनमानी कर रहे हैं। मंगलवार को लोहिया महिला चिकित्सालय का निरीक्षण करने पहुंचे अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को खामियां मिली। जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई।

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. दलवीर सिंह मंगलवार को लोहिया महिला चिकित्सालय पहुंचे। उन्होंने दूसरी मंजिल पर बने एसएनसीयू वार्ड देखा। यहां पर 10 बच्चे भर्ती मिले, इनमें पांच बच्चे सरकारी अस्पताल और पांच बच्चे नर्सिंग होम से लाए गए थे। बच्चों की छुट्टी के बाद आशा बहू बच्चों की देखभाल करती हैं। एसीएमओ ने पूछा क्या इस बारे में आशा बहुओं को बताया गया। संतोषजनक जवाब न मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई। बच्चों की देखभाल के लिए आशा बहू से संपर्क में रहने के निर्देश दिए। लेबर रूम में वंदना पोर्टल पर प्रसव संबंधित जानकारी की। प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित दिवस के दौरान स्टाफ नर्स गर्भवती की जांच और टीकाकरण को ई-कवच पर नहीं चढ़ाया। इस पर एसीएमओ ने उनकी फटकार लगाई। निर्देश दिए कि टीकाकरण और जांच की रिपोर्ट ई-कवच पोर्टल पर फीड करें। जननी सुरक्षा योजना के तहत किए गए भुगतान की जानकारी ली। इस दौरान प्रभारी मुख्य चिकित्साधीक्षक डा. कैलाश दुल्हानी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी