बिजली कटौती से परेशान

बिजली कटौती की समस्या बढ़ती जा रही है। लोगों को 12 घंटे भी बिजली नहीं मिल रही। ग्रामीण अंचल में बमुश्किल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Dec 2020 12:41 AM (IST) Updated:Thu, 03 Dec 2020 12:41 AM (IST)
बिजली कटौती से परेशान
बिजली कटौती से परेशान

तिर्वा : नगर में बिजली कटौती की समस्या बढ़ती जा रही है। लोगों को 12 घंटे भी बिजली नहीं मिल रही। ग्रामीण अंचल में बमुश्किल 8 घंटे की आपूर्ति हो रही। इससे उपभोक्ताओं को दिक्कतें हो रही। खेतों की सिचाई व व्यापारियों का कामकाज भी प्रभावित हो रहा है। विभागीय अफसरों से शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। -संस हैंडपंप खराबी से ग्रामीण परेशान

तिर्वा : विकास खंड उमर्दा के ग्राम पंचायत बलनपुर में दो सरकारी हैंडपंप कई दिनों से खराब पड़े हैं। इससे ग्रामीणों को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है। ब्लॉक में ग्रामीणों ने शिकायत दर्ज कराई, लेकिन दो माह बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो सका है। इसे ग्रामीण परेशान है। -संस नालियां चोक होने से जलभराव

तिर्वा : हसेरन ब्लाक के ग्राम पंचायत राजपुर करना में कई दिनों से सफाई कर्मचारी नहीं आया। इससे नालियां चोक हैं। गलियों में कूड़े के ढेर लगे हैं। इससे दुर्गंध उड़ रही और बीमारियां भी फैल रही है। ग्रामीणों ने अफसरों से समस्या को दर्ज कराई, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। -सस आज बाधित रहेगी फीडर एक की आपूर्ति

छिबरामऊ: जेई अजय अवस्थी ने बताया कि तीन दिसंबर को सौरिख बस स्टैंड से सौरिख तिराहा तक बिजली की लाइन शिफ्ट की जाएगी। इसकी वजह से सौरिख कस्बे के फीडर एक की बिजली सप्लाई सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक बाधित रहेगी। -संस 50 लोगों की कोरोना जांच

तालग्राम: बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में कोरोना जांच के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. उमेश चंद्र वर्मा ने टीम के साथ करीब 50 लोगों की जांच कराई। इस दौरान डा. शरीफ, एलटी अरुण कुमार व उपासना यादव, फार्मासिस्ट विजय वर्मा व रिकू एवं सुखदेव मौजूद रहे। -संसू कोर्ट के आदेश पर जमीन कब्जा करने का मुकदमा

तालग्राम: गांव बनियानी निवासी प्रकाश चंद्र ने बताया कि उनके भाई जगदीश के नाम पट्टा था। गांव के ही जगत सिंह, शिव सिंह, कुंवर सिंह, अनिल कुमार व सुशील कुमार ने मां सावित्री के नाम से फर्जी प्रपत्र तैयार कर लिए। इस जमीन पर कब्जा कर लिया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। -संसू सड़क दुर्घटना में दो घायल

छिबरामऊ: गांव नौगाई निवासी 25 वर्षीय अक्षय व 22 वर्षीय अर्पित मंगलवार रात को अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हो गए। दोनों को नगला दिलू स्थित 100 शैय्या अस्पताल पहुंचाया गया। -संस समीक्षा बैठक में लगाई फटकार

तिर्वा: बुधवार को बीडीओ सरला देवी ने ब्लाक मुख्यालय पर सभागार में ग्राम सचिवों के साथ बैठक की। इसमें विकास कार्यो को लेकर समीक्षा की। मिशन अंत्योदय समेत अन्य योजनाओं में लापरवाही होने पर सचिवों को फटकार लगाई। इसमें सचिव राजबहादुर, यसकरन, योगेंद्र यादव समेत कई लोग मौजूद रहे। -संस

चार पर मारपीट का मुकदमा

तिर्वा: कोतवाली क्षेत्र के देवपुर्वा गांव निवासी अजीत कुमार ने बताया कि गांव के प्रवीण, मान सिंह व संतोष कुमार ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपितों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। -संस जमीन बंटवारे को लेकर दो पक्ष भिड़े

गुरसहायगंज: क्षेत्र के ग्राम पाल नगर निवासी सुरजीत ने बताया है कि परिवार के ही तीन लोगों ने पारिवारिक भूमि के बंटवारे को लेकर अभद्रता की। इसका विरोध किया तो उसे व बीच-बचाव करने आए उसके छोटे भाई संजीव को मारपीट कर घायल कर दिया। -संसू महिला को पीटा

गुरसहायगंज: क्षेत्र के ग्राम खाड़ेदेवर निवासी रानी देवी ने बताया है कि मोहल्ले के ही तीन लोगों ने बच्चों के वाद विवाद को लेकर दरवाजे पर आकर उसके साथ अभद्रता की। इसका विरोध किया तो उसे लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। कोतवाली पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।-संसू

chat bot
आपका साथी