कल प्रदर्शन से शुरू होगा बैंक कर्मियों का आंदोलन

विभिन्न मांगों के समर्थन में बैंक कर्मियों का चरणबद्ध आंदोलन सोमवार को प्रदर्शन से शुरू होगा। 31 जनवरी व एक फरवरी को दो दिवसीय हड़ताल की भी घोषणा की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Jan 2020 05:55 PM (IST) Updated:Sun, 19 Jan 2020 06:03 AM (IST)
कल प्रदर्शन से शुरू होगा बैंक कर्मियों का आंदोलन
कल प्रदर्शन से शुरू होगा बैंक कर्मियों का आंदोलन

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : विभिन्न मांगों के समर्थन में बैंक कर्मियों का चरणबद्ध आंदोलन सोमवार को प्रदर्शन से शुरू होगा। 31 जनवरी व एक फरवरी को दो दिवसीय हड़ताल की भी घोषणा की गई है।

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के जिला संयोजक और एसबीआइ स्टाफ एसोसिएशन के कानपुर परिक्षेत्र के उप-महामंत्री विजय अवस्थी ने बतया कि वेतन पुनरीक्षण, पांच दिवसीय बैंकिग, पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली, पेंशन पुनरीक्षण, सेवानिवृत्ति लाभ में आयकर से छूट, कार्य के घंटों का समावेशी कार्यक्रम निर्धारण और समान कार्य के लिए समान वेतन सिद्धांत के समर्थन में प्रस्तावित आंदोलन में सभी बैंक शामिल रहेंगी। उन्होंने बताया कि 20 जनवरी को केंद्रीयकृत प्रदर्शन के साथ ही वर्क-टू-रूल से आंदोलन शुरू होगा। 21 से 31 जनवरी तक सामूहिक हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान 24 व 27 जनवरी को केंद्रीयकृत प्रदर्शन व 25 जनवरी को पोस्टरों के साथ प्रदर्शन किया जाएगा। 30 जनवरी को काली पट्टी बांध कर कार्य करेंगे। 31 जनवरी व एक फरवरी को सभी कर्मचारी दो दिवसीय हड़ताल रहेंगे। इस दौरान एक फरवरी से विरोध प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

chat bot
आपका साथी