चकबंदी में उलझी 19 गांवों में विकास की डगर

चकबंदी के दौरान क्षेत्र में विकास योजनाएं रुक जाती हैं। संपत्ति की खरीद फरोख्त से लेकर सड़क नाली जैसे विकास कार्यों की भी गति ठहर जाती है। वहीं चकबंदी कर्मियों की मनमानी के चलते ग्रामीणों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। हालत यह है कि जनपद के 19 गांव वर्तमान में चकबंदी में चल रहे हैं। इनमें से आधा दर्जन गांव तो दो दशक से अधिक से चकबंदी में उलझे हैं। चाचूपुर जटपुरा की अधिसूचना तो वर्ष 1992 में जारी हुई थी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Jul 2019 10:40 PM (IST) Updated:Sun, 21 Jul 2019 06:21 AM (IST)
चकबंदी में उलझी 19 गांवों में विकास की डगर
चकबंदी में उलझी 19 गांवों में विकास की डगर

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : चकबंदी के दौरान क्षेत्र में विकास योजनाएं रुक जाती हैं। संपत्ति की खरीद फरोख्त से लेकर सड़क नाली जैसे विकास कार्यों की भी गति ठहर जाती है। वहीं चकबंदी कर्मियों की मनमानी के चलते ग्रामीणों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। हालत यह है कि जनपद के 19 गांव वर्तमान में चकबंदी में चल रहे हैं। इनमें से आधा दर्जन गांव तो दो दशक से अधिक से चकबंदी में उलझे हैं। चाचूपुर जटपुरा की अधिसूचना तो वर्ष 1992 में जारी हुई थी।

चकबंदी की अधिसूचना जारी होने के बाद संबंधित गांव के विभिन्न राजस्व न्यायालयों में लंबित मुकदमे निष्प्रभावी हो जाते हैं। चकबंदी के दौरान अधिसूचित गांवों के खातेदार (किसान) अपनी भूमि का उपयोग कृषि कार्य के अतिरिक्त नहीं कर सकते हैं। जमीन की खरीद-फरोख्त भी बंद हो जाती है। इस दौरान जरूरतमंद ग्रामीण गांव के असरदार लोगों के हाथ अपनी जमीन इकरारनामे के आधार पर औने-पौने में बेचने को मजबूर होते हैं। विकास कार्य भी ठप हो जाते हैं। जनपद में जनपद के 17 ग्रामों में दो दशकों से चकबंदी प्रक्रिया लंबित है। इनमें से बराकेशव और चाचूपुर जटपुरा में चकबंदी शुरू हुए 27 वर्ष बीत चुके हैं।

प्रभारी बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी आरके सिंह बताते हैं कि विभागीय डीडीसी की नियुक्ति न होने से एडीएम के पास चार्ज है। वकील चकबंदी न्यायालयों का बहिष्कार किए हुए हैं। डीडीसी कोर्ट का तो विगत छह माह से अधिक से बहिष्कार जारी है। लंबित मुकदमों के निस्तारण के बिना प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पा रही है। यह हैं चकबंदी में गांव

गांव का नाम - अधिसूचना वर्ष - स्थिति

चाचूपुर जटपुरा - 1992 - धारा-24

बराकेशव - 1992 - धारा-10

चौंसपुर -1995 - धारा-20

भूलनपुर चिलपुरा - 1995 - धारा-20

टाडा बहरामपुर - 1995 - धारा-20

फगुना अतनपुर - 1995 - धारा-20

सिनौढ़ा पृथ्वी - 1995 - धारा-10

बंथलशाहपुर - 1995 - धारा-9

नाहर बूटा- 1995 - धारा-24

हमीरपुर - 1995 - धारा-23

अभयपुर - 1995 - धारा-20

डूंगरपुर - 1995 - धारा-24

बीघामऊ - 1995 - धारा-24

नहरैया - 1995 - धारा-24

बहोरा - 1995 - धारा-24

जाजपुर बंजरा - 1995 - धारा-24

गुड़ेरा - 1996 - धारा-20

हमीरपुर परतापुर- 2014 - धारा-20

बलीपट्टी रानीगांव- 2014 - धारा-9

chat bot
आपका साथी