नर्सिगहोम में प्रसूता की मौत पर स्वजनों ने किया हंगामा

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद शहर के कादरीगेट स्थित एक नर्सिंगहोम में गुरुवार सुबह प्रसूता

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Jul 2020 10:38 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2020 10:38 PM (IST)
नर्सिगहोम में प्रसूता की मौत पर स्वजनों ने किया हंगामा
नर्सिगहोम में प्रसूता की मौत पर स्वजनों ने किया हंगामा

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : शहर के कादरीगेट स्थित एक नर्सिंगहोम में गुरुवार सुबह प्रसूता की मौत हो गई। स्वजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया। पीड़ित पक्ष की ओर से भाजपा नेता व नर्सिंगहोम संचालक की ओर से भाजपा समर्थक डाककर्मी आ गए। उन्होंने अस्पताल संचालक चिकित्सक व पीड़ित पक्ष को बैठाकर समझौता करवा दिया।

शहर के मोहल्ला गंगानगर कॉलोनी निवासी राहुल दुबे की 25 वर्षीय पत्नी सुप्रिया ने बुधवार दोपहर नर्सिगहोम में पुत्री को जन्म दिया था। रात में अस्पताल कर्मियों ने रक्त की व्यवस्था करने के लिए कहा। गुरुवार दोपहर सुप्रिया की मौत हो गई। इसकी जानकारी मिलते ही स्वजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। स्वजनों ने चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया, जबकि चिकित्सक का कहना था कि सुप्रिया श्वांस रोग से पीड़ित थी। सुप्रिया की शादी 13 जुलाई 2016 को हुई थी। उसके भाई रामकिशोर द्विवेदी मोहल्ला सेनापति में रहते हैं। जानकारी पर अस्पताल संचालक के नजदीकी आवास विकास कॉलोनी निवासी भाजपा समर्थक डाक कर्मचारी व पीड़ित पक्ष के समर्थक कुछ भाजपा नेता आ गए। उन्होंने दोनों पक्षों को बैठाकर समझौता करवा दिया। मृतका के ससुर राममोहन दुबे ने आरोप लगाया कि एक साल से सुप्रिया का इलाज इसी नर्सिंगहोम में चल रहा था। पुत्री को जन्म देते समय तक उसकी हालत ठीक थी।

chat bot
आपका साथी