युवक को गोली मारने में हिस्ट्रीशीटर सहित दो के खिलाफ मुकदमा

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने के मामले में हिस्ट्रीशीटर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 10:58 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 10:58 PM (IST)
युवक को गोली मारने में हिस्ट्रीशीटर सहित दो के खिलाफ मुकदमा
युवक को गोली मारने में हिस्ट्रीशीटर सहित दो के खिलाफ मुकदमा

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने के मामले में हिस्ट्रीशीटर सहित दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस हिस्ट्रीशीटर के भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

शहर कोतवाली के मोहल्ला सेनापति निवासी युवक अनमोल तिवारी को गुरुवार देर शाम मोहल्ला कटरा बू अली में गोली मारकर घायल कर दिया गया था। अनमोल के दो गोलियां लगी हैं। वह इटावा के सैफई मेडिकल कालेज में भर्ती है। पिता रामजी तिवारी ने कटरा बू अली निवासी हिस्ट्रीशीटर नौशाद उर्फ थापा व चमन के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कराया है। रिपोर्ट के अनुसार अनमोल मोहल्ले से निकल रहा था। तभी आरोपितों ने उसे रोककर फायरिग कर दी। एफआइआर में आरोपित चमन को नौशाद का पुत्र बताया गया है। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर के भाई को रात में ही हिरासत में ले लिया। भाई का दावा है कि नौशाद कई दिनों से दिल्ली में हैं। घटना की जांच कर रहे घोड़ानखास चौकी प्रभारी शंकरानंद ने बताया कि कुछ युवक कटरा बू अली निवासी आदिल के घर के सामने बैठकर शराब पी रहे थे। इस पर लोगों ने आपत्ति की तो विवाद हो गया। नौशाद कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है। बताया गया है कि उनके कोई पुत्र नहीं है। जांच चल रही है। साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस इस मामले में सर्विलांस का भी सहारा ले रही है, ताकि घटना के समय मौके पर मौजूद लोगों के बारे में पता चला सके। कोतवाली में किया जमकर हंगामा

घटना के बाद घायल के समर्थन में मोहल्ला सेनापति व हरभगत के कई लोग कोतवाली पहुंचे। इस दौरान एक युवक ने कोतवाली में जमकर हंगामा किया।

chat bot
आपका साथी