कोलकाता-आगरा एक्सप्रेस में बच्ची की हालत बिगड़ी, पहुंचीं नर्स

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : कोलकाता-आगरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस में गुरुवार को दुधमुंही बच्ची

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 10:58 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 10:58 PM (IST)
कोलकाता-आगरा एक्सप्रेस में बच्ची की हालत बिगड़ी, पहुंचीं नर्स
कोलकाता-आगरा एक्सप्रेस में बच्ची की हालत बिगड़ी, पहुंचीं नर्स

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : कोलकाता-आगरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस में गुरुवार को दुधमुंही बच्ची की तबियत खराब हो गई। आरपीएफ की सूचना पर रेलवे कंट्रोल ने फर्रुखाबाद स्टेशन पर इलाज का इंतजाम कराया। रेलवे हास्पिटल फतेहगढ़ से आई नर्स ने बालिका की मां से पूछताछ कर दवाएं दीं और मथुरा में इलाज कराने को कहा।

पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर रेलवे स्टेशन से मथुरा जाने के लिए असीम कुमार पत्नी सुमन व आठ माह की पुत्री गोपिशा के साथ कोच एस-7 में यात्रा कर रहे थे। सुमन सीट नंबर 66 पर लेटी थीं। ट्रेन के इलाहाबाद पहुंचने पर गोपिशा की तबियत बिगड़ गई। उसे तेज बुखार व उल्टी आने लगी। सुबह ट्रेन के कानपुर आने पर असीम कुमार ने स्कार्ट ड्यूटी पर मौजूद आरपीएफ जवानों को जानकारी दी। सिपाहियों ने तुरंत रेलवे कंट्रोल को सूचना दी। कंट्रोल ने फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन व आरपीएफ को निर्देश दिया कि ट्रेन पहुंचते ही बच्ची को समुचित इलाज दिया जाए। इसके बाद स्टेशन प्रबंधक ने रेलवे हास्पिटल फतेहगढ़ में सूचना भेजी। रेलवे हास्पिटल से नर्स ज्योति शाक्य रेलवे स्टेशन पर आईं। ट्रेन के प्लेटफार्म नंबर पांच पर रुकते ही आरपीएफ इंस्पेक्टर समय ¨सह नर्स के साथ कोच में पहुंचे। नर्स ने बालिका को देखकर उसकी मां से पूछताछ की। इसके बाद कुछ दवाइयां देकर सलाह दी कि वह मथुरा पहुंचकर किसी चिकित्सक को दिखा ले। तब तक बालिका को मां का दूध व आरओ का पानी ही पिलाएं। बालिका के पिता ने बताया कि वह वृंदावन के इस्कान मंदिर में रहते हैं। स्टेशन प्रबंधक उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि कि रेलवे हास्पिटल में नर्स ही मरीजों को देखती है, बच्ची को समय से इलाज मुहैया कराया गया।

chat bot
आपका साथी