प्रदूषण बोर्ड की टीम ने खंगाले छपाई कारखानें, कार्रवाई की चेतावनी

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कानपुर की टीम ने दूसरे दिन रविवार

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 07:40 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 07:40 PM (IST)
प्रदूषण बोर्ड की टीम ने खंगाले छपाई कारखानें, कार्रवाई की चेतावनी
प्रदूषण बोर्ड की टीम ने खंगाले छपाई कारखानें, कार्रवाई की चेतावनी

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कानपुर की टीम ने दूसरे दिन रविवार को भी शहर के कपड़ा छपाई कारखानों का निरीक्षण किया। बंदी आदेश का पालन न करने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गयी।

माघ माह में गंगा तट पर कल्पवास करने वाले श्रद्धालुओं व साधु -संतों को स्वच्छ जल उपलब्ध कराने को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कपड़ा छपाई कारखाना मालिकों को 23,24 व 25 जनवरी को काम बंद रखने की हिदायत दी थी। इसके बावजूद शनिवार को कुछ कारखानों में काम हुआ था। बोर्ड के अवर अभियंता फरेश कुमार, अनुश्रवण सहायक बीएस दीक्षित, गंगा प्रदूषण इकाई के प्रभारी डीसी दीक्षित व जिला उद्योग केंद्र के सहायक उपायुक्त आरएन आर्या के साथ मोहल्ला अंगूरीबाग, इंडस्ट्रियल एरिया ठंडी सड़क, कानपुर अमेठी जदीद आदि में भृमण कर कारखानों का निरीक्षण किया। बंद कारखानों व नालियों की वीडियो बनायी। अवर अभियंता फरेश कुमार ने बताया कि बंदी आदेश का उलंघन करने वालें कारखाना मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। फिलहाल सभी कारखानें बंद पाते गए हैं।

chat bot
आपका साथी