तालाब की जमीन पर कब्जा कर अवैध निर्माण में प्रशासन सख्त

संवाद सहयोगी कायमगंज कायमगंज नगर से सटे गांव चिलौली व पितौरा में जमीन की कीमतें महंगी ह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 07:25 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 07:25 PM (IST)
तालाब की जमीन पर कब्जा कर अवैध निर्माण में प्रशासन सख्त
तालाब की जमीन पर कब्जा कर अवैध निर्माण में प्रशासन सख्त

संवाद सहयोगी, कायमगंज : कायमगंज नगर से सटे गांव चिलौली व पितौरा में जमीन की कीमतें महंगी होने से वहां की सार्वजनिक जगहों व तालाबों पर कब्जे के प्रयास हो रहे हैं। गांव चिलौली के एक मामले में जन सुनवाई के एंटी भू माफिया पोर्टल पर हुई शिकायत पर जांच चल रही है। गांव पितौरा तालाब की भूमि पर कब्जे का प्रयास चल रहा है। प्रशासन ने दोनों मामलों मे निर्माण रोककर कब्जे के प्रयासों को विफल कर दिया है।

ग्राम चिलौली निवासी रामानंद पाठक ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत भेजी कि गांव के कुछ दबंग लोगों ने तालाब की आराजी में मिट्टी से भराव डालकर समतल कर लिया है। उस पर कब्जा कर निर्माण कराया जा रहा है। समाधान दिवस व अन्य स्तरों पर शिकायत किए जाने के बावजूद कार्रवाई न होने पर पोर्टल पर शिकायत भेजी है। जिसमें स्थल के तालाब होने संबंधी साक्ष्य देते हुए यह भी कहा गया कि ग्राम सभा द्वारा आरोपितों के खिलाफ न्यायालय से आदेश होने के बावजूद आरोपित कब्जा नहीं छोड़ रहे हैं। ग्राम पितौरा में तालाब की भूमि पर हो रहे कब्जे को गत माह प्रशासन के आदेश पर लेखपाल ने दीवार ढहाकर निर्माण रोक दिया था। पता लगा कि अवैध कब्जेदार को किसी ने तालाब का बैनामा लिखा है। उसी बैनामा की आड़ में तालाब की जमीन पर बने एक विवादित मकान पर कब्जा कर लिया है। उप जिलाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि गांव चिलौली में तालाब की भूमि पर कब्जे की शिकायत पर जांच कराई जा रही है। फिलहाल वहां कोई निर्माण नहीं चल रहा है। गांव पितौरा का प्रकरण उनके संज्ञान में नहीं है। किसी भी दशा मे तालाब या सार्वजनिक जमीन पर कब्जा नहीं होने दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी