52 लाख से लगेगा मछली मंडी में नया नलकूप

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद लालसराय मछली मंडी में नगर पालिका परिषद 52.24 लाख की लागत से न

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Sep 2020 06:46 PM (IST) Updated:Mon, 07 Sep 2020 06:46 PM (IST)
52 लाख से लगेगा मछली मंडी में नया नलकूप
52 लाख से लगेगा मछली मंडी में नया नलकूप

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : लालसराय मछली मंडी में नगर पालिका परिषद 52.24 लाख की लागत से नए नलकूप का निर्माण कराएगी। पालिकाध्यक्ष वत्सला अग्रवाल व अधिशासी अधिकारी रविद्र कुमार ने सोमवार को भूमि पूजन कर नलकूप निर्माण का काम शुरू करवा दिया। इससे पांच मोहल्लों के लोगों को पानी मिलने में सुविधा होगी।

शहर की लालसराय पानी की टंकी कई सालों से बंद है। टंकी के पास लगे नलकूप भी दगा दे गए। उनमें बालू निकल रही है। इस कारण काफी दिनों से लोग पानी की समस्या हल कराने की मांग कर रहे थे। पालिकाध्यक्ष वत्सला अग्रवाल ने नागरिकों को समस्या हल कराने का आश्वासन दिया था। 17 अगस्त को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 15वें वित्त आयोग की बैठक में लालसराय टंकी परिसर, गंगानगर सहित पांच नए नलकूप लगाने की स्वीकृति दी गई थी। इसी के मद्देनजर लालसराय मछली मंडी में पालिकाध्यक्ष व ईओ ने भूमि पूजन कर नलकूप लगाने का शुभारंभ करवा दिया। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि इस नलकूप के लगने से मदारबाड़ी, बूरावाली गली, घुमना, तलैया फजल इमाम, नितगंजा पश्चिम को जलापूर्ति होगी। इस पर 52.24 लाख रुपये की लागत आएगी। पालिकाध्यक्ष के पति पूर्व एमएलसी मनोज अग्रवाल, सभासद श्यामसुंदर उर्फ लल्ला, धर्मेंद्र कनौजिया, अतुल शंकर दुबे, आलोक मिश्रा, आफताब अंसारी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी