फर्जी कागजों से नौ खातों पर हुआ 26 लाख का ऋण

संवाद सहयोगी, कायमगंज : रेलवे रोड स्थित आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में वर्ष 2011-12 में तत्कालीन मैने

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Dec 2018 11:19 PM (IST) Updated:Sun, 23 Dec 2018 11:19 PM (IST)
फर्जी कागजों से नौ खातों पर हुआ 26 लाख का ऋण
फर्जी कागजों से नौ खातों पर हुआ 26 लाख का ऋण

संवाद सहयोगी, कायमगंज : रेलवे रोड स्थित आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में वर्ष 2011-12 में तत्कालीन मैनेजर की मिलीभगत से 11 लोग नौ खातों पर 26.25 लाख का लोन ले गए। उनके सभी अभिलेख व नाम पते फर्जी निकले। मामला उजागर होने पर वर्तमान शाखा प्रबंधक ने तत्कालीन शाखा प्रबंधक व 11 कर्जदारों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है।

ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक रमेश पाल ¨सह ने एफआइआर दर्ज कराते हुए कहा, फर्रुखाबाद आवास-विकास कॉलोनी निवासी घनश्याम दास वर्ष 2011 से 2014 के बीच शाखा प्रबंधक रहे। उनके कार्यकाल में कायमगंज क्षेत्र के ग्राम मऊरसीदाबाद निवासी मोतीलाल, वीर सहाय, प्रेमवती व उनके पति ईश्वरदयाल, गिरीश चंद्र, मेघनाथ, शांती देवी व उनके पति रामरतन, ग्राम कासिमपुर तराई निवासी आशीष, ग्राम पुंथर देहामाफी निवासी प्रताप ¨सह ने अपने आठ खातों पर तीन-तीन लाख रुपये के केसीसी ऋण प्राप्त किए। वहीं ग्राम पुंथर देहामाफी के रामप्रकाश ने 2.25 लाख का ऋण प्राप्त किया। जांच में पाया गया कि उक्त लोगों के पास कृषि योग्य भूमि न होने के बावजूद बेईमानी की नीयत से फर्जी खसरा, खतौनी के जरिए ऋण हासिल कर लिया। जांच में अभिलेख फर्जी पाए गए। दिए गए नाम पतों पर उक्त व्यक्तियों का निवास नहीं पाया गया।

chat bot
आपका साथी