वाहन चालक परिचालक महिला यात्रियों का करेंगे सम्मान

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद रोडवेज चालक व परिचालक अब यात्रा के दौरान महिला यात्रियों से अभ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 09:05 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 09:05 PM (IST)
वाहन चालक परिचालक महिला यात्रियों का करेंगे सम्मान
वाहन चालक परिचालक महिला यात्रियों का करेंगे सम्मान

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : रोडवेज चालक व परिचालक अब यात्रा के दौरान महिला यात्रियों से अभद्रतापूर्ण व्यवहार नहीं कर सकेंगे। यात्रा के दौरान महिलाओं का सम्मान करना होगा। इसके लिए परिवहन विभाग अभियान चलाकर चालक व परिचालकों को प्रशिक्षण दिलाएगा। इसके अलावा प्राइवेट वाहन चालकों को भी इस अभियान में शामिल किया जाएगा।

अपर परिवहन आयुक्त गंगाफल ने एआरटीओ को भेजे पत्र में कहा कि महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ यात्रा के दौरान परिवहन बसों के कर्मचारियों द्वारा अभद्र व्यवहार की शिकायतें मिलती हैं। इसके अलावा प्राइवेट टैक्सी चालक भी महिलाओं से अभद्र व्यवहार करते हैं। ऐसी शिकायतों को ध्यान में रखकर महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन को लेकर सभी रोडवेज चालकों, परिचालकों तथा प्राइवेट बस, आटो व अन्य प्राइवेट टैक्सी चालकों को सूचीबद्ध कर सभी को प्रशिक्षित करने के निर्देश दिए गए हैं। यात्री एवं मालकर अधिकारी विजय किशोर आनंद ने बताया कि सूची तैयार की जा रही है। शीघ्र ही प्रशिक्षण दिलाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी