एसडीएम, सीओ की जांच में बंद मिले बूचड़खाने

संवाद सहयोगी, कायमगंज : अवैध रूप से बूचड़खाने चलने की सूचना पर एसडीएम व सीओ ने नगर व ग्रामीण क्षेत

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Mar 2017 06:49 PM (IST) Updated:Sat, 25 Mar 2017 06:49 PM (IST)
एसडीएम, सीओ की जांच में बंद मिले बूचड़खाने
एसडीएम, सीओ की जांच में बंद मिले बूचड़खाने

संवाद सहयोगी, कायमगंज : अवैध रूप से बूचड़खाने चलने की सूचना पर एसडीएम व सीओ ने नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में जांच पड़ताल की। सभी जगह बूचड़खाने बंद मिले।

अवैध बूचड़खानों पर प्रदेश व्यापी कार्रवाई के क्रम में एसडीएम अजीत कुमार ¨सह व सीओ नरेश कुमार ने फोर्स के साथ कस्बा के मुहल्ला चिलांका, ग्राम लालबाग व रायपुर में जांच पड़ताल की। इन स्थलों पर पहले पशु बध का काम होता था। यहां अक्सर पुलिस की छापेमारी होती रहती थी। जांच में सभी बूचड़खाने बंद मिले। अभी तक पशु बध के धंधे में शामिल रहे लोगों को बुलाकर अधिकारियों ने हिदायत दी कि अगले आदेश तक वे बूचड़खाने बंद ही रखें।

chat bot
आपका साथी