कोहरे ने रोकी ट्रेन-बसों की रफ्तार

- का¨लदी, उत्सर्ग व कोलकाता एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें घंटों लेट - रोडवेज बसें भी तीन से चार घंट

By Edited By: Publish:Fri, 09 Dec 2016 01:01 AM (IST) Updated:Fri, 09 Dec 2016 01:01 AM (IST)
कोहरे ने रोकी ट्रेन-बसों की रफ्तार

- का¨लदी, उत्सर्ग व कोलकाता एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें घंटों लेट

- रोडवेज बसें भी तीन से चार घंटे विलंब से पहुंचीं

फर्रुखाबाद, जागरण संवाददाता : दो दिन की राहत के बाद गुरुवार को ट्रेनों व बसों के संचालन पर फिर कोहरे की मार पड़ गई। भिवानी-कानपुर का¨लदी एक्सप्रेस ट्रेन साढ़े तीन घंटे देरी से आई, वहीं 20 दिन बाद शुरू हुई उत्सर्ग एक्सप्रेस साढ़े छह विलंब से पहुंची। अन्य ट्रेनें भी घंटों देरी से आईं। रोडवेज बसें भी तीन से चार घंटे की देरी से पहुंचीं। जिससे कड़ाके की ठंड में यात्री परेशान रहे।

भिवानी-कानपुर का¨लदी एक्सप्रेस ट्रेन साढ़े तीन घंटे विलंब से सुबह साढ़े दस बजे फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पहुंची। रामनगर-फर्रुखाबाद उत्सर्ग एक्सप्रेस ट्रेन के यहां आने का समय दोपहर 12 बजे है। यह ट्रेन शाम को साढ़े छह बजे पहुंची। यही ट्रेन दोपहर डेढ़ बजे वापस जाती है। विलंब से आने के कारण इसके साढ़े सात बजे रवाना होने की जानकारी यात्रियों को दी गई। कोलकाता-आगरा एक्सप्रेस ट्रेन के आने समय सुबह 6.25 बजे है। यह ट्रेन दोपहर बाद 1.55 बजे आई। शिकोहाबाद पैसेंजर ट्रेन सुबह साढ़े 10 बजे के स्थान पर चार बजे पहुंची। यही ट्रेन पौने चार बजे वापस शिकोहाबाद जाती है, देरी से आने के कारण यह पौने पांच बजे रवाना हो सकी। फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन के अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद कौशिक ने बताया कि कोहरा पड़ने के कारण ट्रेनें विलंब से चल पा रही हैं।

रोडवेज बसों के संचालन पर भी कोहरे की मार पड़ी है। सर्वाधिक प्रभाव दिल्ली, आगरा, मथुरा व बरेली, कानपुर मार्ग पर है। फर्रुखाबाद डिपो के संचालन प्रभारी गौरीशंकर ने बताया कि बसें तीन से चार घंटे देरी से चल रही हैं।

chat bot
आपका साथी