'हम रखेंगे धरती की गोद हरी-भरी'

फर्रुखाबाद, जागरण संवाददाता : बेहतर मानसून में 'जागरण' द्वारा चलाई जा रही हरियाली एक्सप्रेस में बच्च

By Edited By: Publish:Sat, 23 Jul 2016 07:08 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jul 2016 07:08 PM (IST)
'हम रखेंगे धरती की गोद हरी-भरी'

फर्रुखाबाद, जागरण संवाददाता : बेहतर मानसून में 'जागरण' द्वारा चलाई जा रही हरियाली एक्सप्रेस में बच्चे भी सवार हो रहे हैं। बच्चों ने क्यारियां बनाकर न केवल पौधे लगाए, बल्कि आगे भी धरती की गोद हरी-भरी रखने के नारे लगाकर पर्यावरण की रक्षा करने का संकल्प लिया।

आवास विकास स्थित डीपीएस स्कूल के बच्चों ने विद्यालय के बाहर व सड़क के दोनों ओर छायादार वृक्ष वाले पौधे रोपे। इस अवसर पर छात्र मन्नत, अजितेश, रियांश, विहान, मनन, पंखुड़ी, तेजश, शौर्य, अर्पित, इशाना ने हरे-भरे पर्यावरण का महत्व बताया। प्रधानाचार्य अनुभव लाल ने स्वच्छ पर्यावरण के लिए जीवन भर संकल्पबद्ध रहने की शपथ दिलाई। प्रबंधक विजय कटियार भी मौजूद रहे।

वृक्षों से ही है जीवन

रूपकिशोर चतुर्वेदी इंटर कालेज सिकंदरपुर खास में पर्यावरण बचाने के उपायों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए छात्रों ने संकल्प पत्र भरा। प्रधानाचार्य परिषद के महामंत्री व विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ.ओमपाल ¨सह रघुवंशी ने इस मौके पर कहा कि दैनिक जागरण के हवन रूपी मिशन में हर किसी को पौधे लगाने व देखभाल करने की आहुति डालनी चाहिए। प्रबंधक देवेंद्र नाथ चतुर्वेदी, शिक्षक विजय ¨सह गंगवार व खुशीराम यादव ने पर्यावरण संरक्षण पर विचार प्रस्तुत किए। जन जागरूकता रैली में छात्राओं ने बैनर थामकर नेतृत्व किया।

त्योहार पर उपहार नहीं, हम लेंगे पौधे

एसकेएम इंटर कालेज चांदपुर नवाबगंज में छात्रों ने संकल्प लिया कि त्योहार पर अब अभिभावकों से उपहार नहीं, बल्कि पौधा लेंगे। पौधे को उपयुक्त स्थान पर लगाकर देखभाल करेंगे। प्रधानाचार्य रीता पाठक ने शुद्ध पर्यावरण के लिए योगदान हेतु शपथ दिलाई। चंदन का पौधा लगाकर पौध रोपने का सिलसिला शुरू हुआ। प्रबंधक अवधेश मिश्रा भी मौजूद रहे।

पर्यावरण बचाने को पदयात्रा

अंतरराष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण के कार्यकर्ताओं ने पौधे रोपने के बाद बद्री विशाल महाविद्यालय से पदयात्रा निकाली। इस दौरान लोगों को पौधे लगाने व पौधे बचाने के लिए जागरूक किया।

chat bot
आपका साथी