तीन पुलिस व एक बैंक कर्मी समेत 13 पॉजिटिव

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद गुरुवार को जनपद में 13 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सवा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Jul 2020 10:42 PM (IST) Updated:Fri, 10 Jul 2020 06:10 AM (IST)
तीन पुलिस व एक बैंक कर्मी समेत 13 पॉजिटिव
तीन पुलिस व एक बैंक कर्मी समेत 13 पॉजिटिव

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : गुरुवार को जनपद में 13 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सर्वाधिक आठ कायमगंज क्षेत्र के, तीन शहर के व दो कमालगंज क्षेत्र के हैं। इनमें कायमगंज कोतवाली के तीन पुलिस कर्मी, स्टेट बैंक का एक कर्मचारी तथा सहकारी समिति के पूर्व में पॉजिटिव पाए गए एक कर्मचारी के परिवार की महिला शामिल हैं। इस प्रकार जनपद में अब तक कुल 237 लोग कोरोना संक्रमित निकल चुके हैं। इनमें से 140 लोग स्वस्थ होकर घरों को लौट चुके हैं, जबकि 89 लोगों का इलाज चल रहा है। आठ लोगों की मौत हो चुकी है।

हाल ही में पूना से लौटे शहर के मोहल्ला कछियाना निवासी 22 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव निकला है। वह पूना में एक कैटरिग कंपनी में नौकरी करता था। सोमवार को ही घर लौटा था। युवक के संक्रमित निकलने पर उसके पिता व भाई को भी क्वारंटाइन सेंटर मेजर एसडी सिंह मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। शहर के ही मोहल्ला अंबेडकर नगर निवासी एक 22 वर्षीय युवक भी कोरोना पॉजिटिव निकला है। युवक एक पूर्व में संक्रमित निकले व्यक्ति के संपर्क में रहा है। उसका लोहिया अस्पताल में सैंपल लिया गया था। शहर के मोहल्ला महावीरपुर निवासी एक 22 वर्षीय युवक संक्रमित पाया गया है। वह हाल में कानपुर से लौटा है। कायमगंज में विगत सात जुलाई को बैंक कर्मियों, पुलिस कर्मियों व तहसील कर्मियों सहित 87 लोगों की रैंडम सैंपलिग की गई थी। इनमें से कायमगंज कोतवाली के तीन कांस्टेबल, एक बैंक कर्मी, कंपिल क्षेत्र के ग्राम जिजौटा बुजुर्ग से दो ग्रामीण व कायमगंज के दत्तू नगला निवासी सहकारी समिति कर्मी के भाई की पत्नी व एक अन्य कोरोना पॉजिटिव मिले। पूना से लौटे कमालगंज के गांव जिदापुर निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति के अलावा कमालगंज के ही गांव कुम्हौली निवासी 14 वर्षीय किशोर में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। किशोर संक्रमित व्यक्ति के परिवार से है।

chat bot
आपका साथी