मारपीट की घटनाओं में 13 लोग घायल

फर्रुखाबाद, जागरण संवाददाता : जनपद में अलग अलग जगह हुई मारपीट की घटनाओं में महिलाओं समेत 13 लोग जख्म

By Edited By: Publish:Mon, 31 Aug 2015 04:36 PM (IST) Updated:Mon, 31 Aug 2015 04:36 PM (IST)
मारपीट की घटनाओं में 13 लोग घायल

फर्रुखाबाद, जागरण संवाददाता : जनपद में अलग अलग जगह हुई मारपीट की घटनाओं में महिलाओं समेत 13 लोग जख्मी हो गए। पुलिस ने एनसीआर दर्ज की, जबकि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

शहर के मोहल्ला गंगानगर निवासी रवेंद्र ने कहार वाली गली निवासी जीतू वर्मा के विरुद्ध एनसीआर दर्ज कराई कि आरोपी उन्हें नशे में गालीगलौज कर रहा था। विरोध करने पर उसे हमला कर घायल कर दिया। मोहल्ला ¨लजीगंज निवासी शिवा ने मोहल्ले के ही शीलू, ¨पटू, वीरू व लालू के खिलाफ एनसीआर दर्ज कराई कि उनके दरवाजे पर आरोपियों के बच्चे शोर मचा रहे थे। उन्होंने बच्चों को भगा दिया। इसी बात को लेकर आरोपियों ने हमला कर भाई को घायल कर दिया। मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के गांव झौनी नगला निवासी धनीराम साइकिल से घर लौट रहे थे। सड़क पर बैठे गांव के लेखपाल, राहुल, रक्षपाल व रामदीन से उन्होंने हटने को कहा। इस पर आरोपियों ने विवाद कर दिया। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडे लेकर मौके पर आ गये। मामला तूल पकड़ने पर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया। इसमें धनीराम, उनकी पत्नी रानी, पुत्री मंजू व सुआलाल, जबकि दूसरे पक्ष से रामदीन की पुत्री प्रीती, रामलड़ैते की पत्नी सुमन, रक्षपाल की पत्नी गुड्डी व रजत घायल हो गये। धनीराम ने थाने में लेखपाल, राहुल, रक्षपाल, रामदीन जबकि लेखपाल ने धनीराम, कन्हैया, ओमवीर व सोमवीर के विरुद्ध जवाबी एनसीआर दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी लेखपाल व कन्हैया को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया। गांव बाबा नगला निवासी भीम ¨सह ने गांव के ही रमेश व उनके पुत्र राकेश, गो¨वद तथा महेश के खिलाफ एनसीआर दर्ज कराई कि आरोपी उनकी पुत्री को गालीगलौज कर रहे थे। विरोध करने पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। मोहल्ला ढुइयां निवासी रामनिवास ने गांव के रामवीर के खिलाफ दर्ज कराई एनसीआर में कहा कि आरोपी उन्हें नशे में गालीगलौज कर रहा था। विरोध करने पर घायल कर दिया। गांव हैवतपुर गढि़या निवासी सुरजीत ने कांशीराम कालोनी निवासी रमेश, जोधन, अर्जुन व नरेश के खिलाफ एनसीआर दर्ज कराई की वह कालोनी से गुजर रहे थे। आरोपियों ने गालीगलौज किया। विरोध करने पर उन्हें हमला कर घायल कर दिया।

chat bot
आपका साथी