प्रेरकों ने किया तहसील में प्रदर्शन

कायमगंज, संवाद सहयोगी : साक्षर भारत अभियान के अंतर्गत नियुक्त किये गये प्रेरकों ने मानदेय न मिलने पर

By Edited By: Publish:Mon, 27 Apr 2015 06:57 PM (IST) Updated:Mon, 27 Apr 2015 06:57 PM (IST)
प्रेरकों ने किया तहसील में प्रदर्शन

कायमगंज, संवाद सहयोगी : साक्षर भारत अभियान के अंतर्गत नियुक्त किये गये प्रेरकों ने मानदेय न मिलने पर तहसील कार्यालय में प्रदर्शन किया। उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर अनशन चेतावनी दी। संगीता, शीतला देवी, इंदूरानी, साधवी, सीमा, नेहा वर्मा, रजनी, अमित, राजेश, अभिषेक, ध्रुव ¨सह आदि प्रेरक तहसील कार्यालय पहुंचे। प्रदर्शन कर कहा कि उन्हें जुलाई 2013 से मार्च 2015 तक के कुल 21 महीनों में मात्र 4 माह का मानदेय मिला है। एक ओर तो प्रेरकों को मात्र 2 हजार रुपये मासिक मानदेय मिलता है। वह भी समय से न दिये जाने पर वह परेशान हैं। उन्होंने ब्लाक स्तर पर कई बार समस्या उठायी, लेकिन किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया। उपजिलाधिकारी बीडी वर्मा को ज्ञापन देकर प्रेरकों ने मांग की कि उन्हें वेतन के साथ स्थायी किया जाये। प्रेरकों का बीमा विभागीय स्तर से हो, परिचय पत्र मिलें, रखरखाव के खातों का निर्धारण हो।

chat bot
आपका साथी