अस्पताल में डाक्टरों पर रहेगी कैमरे की नजर

फर्रुखाबाद, जागरण संवाददाता : सरकारी डाक्टर अब अस्पताल से गायब रह कर फर्जी उपस्थिति नहीं लगा पायेंगे

By Edited By: Publish:Wed, 01 Apr 2015 01:22 AM (IST) Updated:Wed, 01 Apr 2015 01:22 AM (IST)
अस्पताल में डाक्टरों पर रहेगी कैमरे की नजर

फर्रुखाबाद, जागरण संवाददाता : सरकारी डाक्टर अब अस्पताल से गायब रह कर फर्जी उपस्थिति नहीं लगा पायेंगे। इसके लिये अस्पतालों में बायोमेट्रिक मशीनें लगायी जायेंगी। इस पर अंगुली लगाने पर ही चिकित्सक या स्वास्थ्य कर्मी की उपस्थित दर्ज होगी। इसमें संबंधित के आने का समय भी अपने आप दर्ज हो जायेगा। ओपीडी के समय में अपने चैंबर में बैठकर मरीज देख रहे चिकित्सकों पर सीसी कैमरे की नजर रहेगी।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा.राकेश कुमार ने बताया कि जिला महिला व पुरुष चिकित्सालयों पर 2-2 बायोमेट्रिक मशीन व 16-16 सीसी कैमरे लगेंगे। शहर के ¨लजीगंज अस्पताल के अलावा सभी सात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 1-1 बायोमेट्रिक मशीन और 4-4 क्लोज सर्किट कैमरे लगेंगे। उन्होंने बताया कि जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में इस आशय का निर्णय ले लिया गया है। शीघ्र ही नयी व्यवस्था लागू हो जायेगी। बायोमेट्रिक मशीन की उपस्थिति व सीसी कैमरों का इलेक्ट्रानिक रिकार्ड सुरक्षित रखा जायेगा।

chat bot
आपका साथी