कालाबाजारी में पकड़े गैस सिलेंडर

फर्रुखाबाद, जागरण संवाददाता : फतेहगढ़ के मोहल्ला नगला राजन में हाकर द्वारा रिफलिंग कर कालाबाजारी के

By Edited By: Publish:Fri, 31 Oct 2014 01:23 AM (IST) Updated:Fri, 31 Oct 2014 01:23 AM (IST)
कालाबाजारी में पकड़े गैस सिलेंडर

फर्रुखाबाद, जागरण संवाददाता : फतेहगढ़ के मोहल्ला नगला राजन में हाकर द्वारा रिफलिंग कर कालाबाजारी के शक में पुलिस ने पांच गैस सिलेंडर पकड़कर कब्जे में लिये। हाकर को पूछताछ के लिए कोतवाली में बिठाया गया है।

मोहल्ला नगला राजन में रिश्तेदार के घर रह रहा गैस एजेंसी का हाकर अर्जुन लंबे समय से चोरी-छिपे मोहल्ले में ही सिलेंडरों से रिफ¨लग कर रहा था। इसकी भनक लगने पर मोहल्ले के दबंग युवक उससे वसूली करने लगे। गुरुवार को अर्जुन सिलेंडरों से गैस निकाल रहा था। इसी बीच एक दबंग युवक वहां पहुंचा और रुपये मांगे। अर्जुन के मना करने पर दोनों में विवाद हो गया। दबंगों ने मामले की सूचना कर्नलगंज पुलिस चौकी को दी। चौकी के सिपाही मौके पर पहुंचे। पांच गैस सिलेंडर कब्जे में लेकर हाकर को कोतवाली ले आये। वहां गैस एजेंसी मालिक भी पहुंच गए। उन्होंने बताया कि मोहल्ले में रंजिश से हाकर की झूठी शिकायत की गई थी। पकड़े गये सिलेंडर दो खाली हैं, जबकि तीन सिलेंडर सीलबंद हैं। सिलेंडरों से गैस रिफ¨लग नहीं की गई है। वरिष्ठ उपनिरीक्षक मिर्जा सदरे आलम वेग ने बताया कि प्रकरण के संबंध में प्रभारी निरीक्षक के आदेशानुसार कार्रवाई की जायेगी।

chat bot
आपका साथी