अवैध शराब भरी बोलेरो समेत दो गिरफ्तार

By Edited By: Publish:Tue, 16 Sep 2014 06:52 PM (IST) Updated:Tue, 16 Sep 2014 06:52 PM (IST)
अवैध शराब भरी बोलेरो समेत दो गिरफ्तार

मोहम्मदाबाद, संवाद सूत्र : अवैध शराब की 61 पेटियों से भरी बोलेरो समेत दो युवकों को पुलिस ने दबोच लिया, जबकि बाइक छोड़कर उनके दो साथी मौके से फरार हो गये। पकड़े युवकों से तमंचे कारतूस, मादक पदार्थ, 52,900 हजार रुपये भी बरामद हुए। पुलिस ने बोलेरो व बाइक कब्जे में लेकर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

सूचना पर मंगलवार सुबह कोतवाली प्रभारी निरीक्षक एफएस जाफरी, एसएसआई राकेश शर्मा, एसआई संजय यादव, सिपाही धर्मेद्र यादव ने संकिसा की ओर से आ रही बिना नंबर की सफेद बोलेरो को घेरकर पकड़ लिया। साथ में चल रहे दो युवक बाइक छोड़कर मौके से भाग गये। पुलिस ने बोलेरो में बैठे क्षेत्र के गांव नगला दरियाव निवासी रामशंकर व जनपद मैनपुरी थाना करहल के गांव अंडनी निवासी राजेश उर्फ बृजेश यादव को पकड़ लिया। दोनों के पास से 315 बोर तमंचा व दो-दो कारतूस व 500 ग्राम मादक पदार्थ बरामद हुआ। रामशंकर के पास से 52900 रुपये भी मिले। इस बीच मौका देख बोलेरो के साथ चल रहे दो साथी बाइक छोड़कर भाग गये। पुलिस उनकी बाइक कोतवाली लायी। बोलेरो में शराब की 61 पेटियां लोड थी। इनमें कुल 2928 पौवा शराब के थे। पुलिस पूछताछ में रामशंकर यादव ने भागे साथियों का नाम अंबर यादव निवासी नगला बहादुर व दुर्गेश यादव निवासी नगला दरियाव बताया। उसने बताया कि वह काफी दिनों से शराब का कारोबार करता है। यूरिया व केमिकल से शराब बनाकर पौवे में पैक कर बेची जाती है। कोतवाली प्रभारी एफएस जाफरी ने बताया कि शराब के पौवों के ढक्कनों पर आइडियल डिस्टलरी चंडीगढ़ के मोनोग्राम लगे हैं। चारो युवकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। पकड़े गये दो युवकों से पूछताछ चल रही है। फरार दो आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की जायेगी।

chat bot
आपका साथी