शिक्षिका सहित दो महिलाओं के साथ लूटपाट

By Edited By: Publish:Thu, 24 Jul 2014 12:08 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jul 2014 12:08 AM (IST)
शिक्षिका सहित दो महिलाओं के साथ लूटपाट

फैजाबाद : जिले में लुटेरों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। एक ही दिन में लूट की दो वारदातों को अंजाम देकर बाइकर्स गैंग ने पुलिस के सामने चुनौती उछाल दी है। हैदरगंज व रौनाही थाना क्षेत्र में बाइक पर सवार बदमाशों ने असलहे के बल पर दंपति से जेवर लूट लिए। इन मामलों में पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन शुरू कर दी है।

संवादसूत्र बीकापुर के अनुसार हैदरगंज थाना क्षेत्र में भैरवपुर टिकरा के समीप दिनदहाड़े सशस्त्र बदमाशों ने बाइक से अपने पति रामप्रसाद के साथ रही बीकापुर सीएसची पर तैनात एएनएम सुषमा से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। महिला स्वास्थ्य कर्मी अपने पति के साथ जैसे ही भैरवपुर टिकरा के पास पहुंची काले रंग की बाइक पर सवार होकर आए तीन नकाबपोश बदमाशों ने ओवरटेक कर दंपति को रोक लिया। बदमाशों ने महिला स्वास्थ्य कर्मी की सोने की चेन, दो अंगूठी, मोबाइल व पर्स लूट लिया। पर्स में कुछ आवश्यक कागजात व चार हजार रुपये बताए गए हैं। घटना के बाद सीएचसी कर्मी भी मौके पर पहुंच गए। छानबीन कर लौटे पुलिस क्षेत्राधिकारी बीकापुर विजय शंकर मिश्र ने बताया कि टीम बनाकर क्षेत्र में भेजी गई है। शीघ्र ही बदमाशों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। संवादसूत्र सोहावल के अनुसार प्राथमिक विद्यालय बरईखुर्द में तैनात प्रधानाध्यापक मंजू सिंह ने बाइक सवार बदमाशों ने विद्यालय परिसर में ही चेन स्नैचिंग कर भाग निकले। वह विद्यालय में पढ़ा रही थीं तभी पहुंचे दो बाइक सवार बदमाशों ने उनसे किसी लड़के के बारे में पूछा। शिक्षिका जैसे ही बाइक सवार युवकों की ओर मुखातिब हुई बदमाशों ने उनके गले में पहली सोने की चेन छीन कर फरार हो गए। भुक्तभोगी शिक्षिका ने पुलिस को तहरीर दे दी है।

महिला की बहादुरी से लुटेरे असफल

दर्शननगर : जिले में एक ओर जहां बाइक सवार बदमाशों ने महिलाओं के साथ लूटपाट की वहीं अयोध्या कोतवाली क्षेत्र में एक महिला की बहादुरी से लुटेरों के हौसले पस्त हो गए। पूर्व माध्यमिक विद्यालय सरेठी की शिक्षिका ज्योति मौर्या पैदल ही विद्यालय जा रहीं थीं। रास्ते में बाइक से आए तीन युवकों ने उन्हें रोकर गले में पहली सोने की चेन छीनने का प्रयास किया। लुटेरों से डरने के बजाय शिक्षिका उनके भिड़ गई और शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर लोगों को आता देख बदमाश भाग गए। तहरीर दर्शननगर पुलिस चौकी पर दी गई है।

chat bot
आपका साथी