हादसे में रेलकर्मी व पुत्र की मौत, छात्रा गंभीर

फैजाबाद : पूराकलंदर थाना क्षेत्र की डाभासेमर बड़ी नहर के पास सड़क पार कर रही स्कूली

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 12:20 AM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 12:20 AM (IST)
हादसे में रेलकर्मी व पुत्र की मौत, छात्रा गंभीर
हादसे में रेलकर्मी व पुत्र की मौत, छात्रा गंभीर

फैजाबाद : पूराकलंदर थाना क्षेत्र की डाभासेमर बड़ी नहर के पास सड़क पार कर रही स्कूली छात्रा को बचाने के चक्कर में रेलवेकर्मी व उनका पुत्र स्कूली बस से टकरा गए। हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई। एक स्कूली छात्रा गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया गया है। रेलकर्मी व उनके पुत्र की मृत्यु पर मंडल रेल प्रबंधक सतीश कुमार, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने शोक जताते हुए पीड़ित परिवार के प्रति संवदना व्यक्त की।

बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के मनगढ़ी रामफल पंडित का पुरवा मंगारी निवासी 55 वर्षीय अमर बहादुर फैजाबाद जंक्शन पर शंटिगमैन के पद पर तैनात थे। सोमवार शाम को ड्यूटी खत्म होने के बाद अपने घर गए थे। मंगलवार सुबह वापस वे अपने 22 वर्षीय पुत्र चंद्रप्रकाश के साथ बाइक से फैजाबाद जा रहे थे। नहर के पास रामजी लाल यादव उर्फ मुन्ना की 13 वर्षीय पुत्री सुमन स्कूल जाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पार कर रही थी। अचानक सामने बच्ची को देख उसे बचाने के प्रयास में अमर बहादुर व चंद्रप्रकाश की बाइक किनारे खड़ी स्कूली बस से टकरा गई। हादसे में शंटिगमैन अमर बहादुर व उनका पुत्र चंद्रप्रकाश तथा छात्रा सुमन गंभीर घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दारोगा अवधेश यादव व अन्य पुलिस कर्मियों ने घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेजवाया। अस्पताल में डाक्टरों ने रेलकर्मी अमरबहादुर को मृत घोषित कर सुमन व चंद्रप्रकाश को लखनऊ रेफर कर दिया। रास्ते मे चंद्रप्रकाश की मौत हो गई, जबकि सुमन के साथ लखनऊ गए भदोखर के ग्राम प्रधान तिलकराम ने बताया की सुमन का इलाज चल रहा है। हादसे की सूचना पर वाणिज्य निरीक्षक अजय ¨सह, एसएस दिग्विजय कुमार सहित बड़ी संख्या में रेल कर्मी जिला अस्पताल पहुंचे। थाना प्रभारी नीतीश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बाइक को कब्जे में लिया गया है।

chat bot
आपका साथी