कड़ी निगरानी में रामनगरी, पैड़ी पर रोका गया आमजन का प्रवेश

दीपोत्सव के मुख्य आयोजन को लेकर सुरक्षातंत्र ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है। रामनगरी में बाहरी वाहनों एवं रामकी पैड़ी पर आम लोगों का प्रवेश गुरुवार से रोक दिया गया है। स्थानीय लोगों का पहचान पत्र देखने के बाद ही उन्हें रामनगरी में प्रवेश दिया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Nov 2020 11:28 PM (IST) Updated:Thu, 12 Nov 2020 11:28 PM (IST)
कड़ी निगरानी में रामनगरी, पैड़ी पर रोका गया आमजन का प्रवेश
कड़ी निगरानी में रामनगरी, पैड़ी पर रोका गया आमजन का प्रवेश

अयोध्या : दीपोत्सव के मुख्य आयोजन को लेकर सुरक्षातंत्र ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है। रामनगरी में बाहरी वाहनों एवं रामकी पैड़ी पर आम लोगों का प्रवेश गुरुवार से रोक दिया गया है। स्थानीय लोगों का पहचान पत्र देखने के बाद ही उन्हें रामनगरी में प्रवेश दिया जा रहा है। शुक्रवार को पाबंदियां और सख्त हो जाएंगी। एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार व एडीजी जोन एसएन साबत शुक्रवार को यहां होंगे। गुरुवार को रामकथा संग्रहालय में मंडलायुक्त एमपी अग्रवाल, आईजी संजीव गुप्त, डीआईजी दीपक कुमार और जिलाधिकारी अनुज झा ने ड्यूटी में लगे मजिस्ट्रेट एवं सुरक्षा कर्मियों की ब्रीफिग कर उन्हें दायित्वों के बारे में बताया गया। उच्चाधिकारियों ने कहाकि कोरोना से बचाव की गाइडलाइन का अनुपालन कठोरता से कराना है। उन्हीं लोगों को आयोजन स्थल पर प्रवेश देना है, जिन्हें प्रशासन की ओर से अनुमति दी गई है। अनाधिकृत व्यक्ति आयोजन स्थल तक न पहुंच सके इसके लिए सतर्क निगरानी रखी जाए।

सीओ अयोध्या आरके राय ने ड्रोन कैमरे के जरिये रामकी पैड़ी व भीड़भाड़ वाले स्थानों का जायजा लिया। रामकी पैड़ी व अन्य संवेदनशील स्थानों पर एटीएस कमांडो की तैनाती की गई है। रामनगरी के होटल, गेस्ट हाउस, सराय व ढाबों की चेकिग बढ़ा दी गई है। सीओ अयोध्या ने बताया कि पैड़ी पर गुरुवार से ही आम लोगों का प्रवेश रोक दिया गया है। शुक्रवार को भी वही लोग पैड़ी पहुंच सकेंगे, जिन्हें अनुमति होगी। रामनगरी की ओर आने वाले रास्तों को सील कर दिया गया है। पहचान पत्र देखते के बाद आम लोगों को रामनगरी में प्रवेश दिया जा रहा है। एंबुलेंस एवं मरीजों के वाहन के लिए ग्रीन कॉरीडोर बनाया गया है, ऐसे वाहनों को सुरक्षित गंतव्य की ओर रवाना किया जाएगा। यातायात डायवर्जन लागू रहने तक व्यवस्था बनी रहेगी।

..........

आज ऐसा रहेगा यातायात डायवर्जन

-गोंडा जिले के लकड़मंडी चौराहे से सभी प्रकार के वाहनों का अयोध्या में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

-श्रीराम अस्पताल तिराहा अयोध्या से नयाघाट की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

-रामघाट चौराहा अयोध्या से दीनबंधु आंख अस्पताल एवं हनुमानगढ़ी की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

-दीनबंधु आंख अस्पताल तिराहा से रामघाट चौराहा की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

-साकेत पेट्रोल से नयाघाट एवं हनुमानगढ़ी की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

-परमा एकेडमी गली से हनुमानगढ़ी की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

-दंतधावन कुंड से नयाघाट की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

-जैन मंदिर से कोतवाली अयोध्या की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

-तपस्वी जी की छावनी तिराहा से छोटी छावनी की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

-तुलसी स्मारक सदन चौराहा से कोतवाली अयोध्या एवं हनुमानगढ़ी की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

-हनुमानगुफा मोड़ से नयाघाट की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

-जालपा चौराहा से अयोध्या की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

chat bot
आपका साथी