पीएम के भाई संग इकबाल ने किया रामलला का दर्शन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई एवं प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार अभियान के अध्यक्ष प्रहलाद मोदी के साथ बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे मो. इकबाल ने रामलला का दर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 11:48 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 11:48 PM (IST)
पीएम के भाई संग इकबाल ने किया रामलला का दर्शन
पीएम के भाई संग इकबाल ने किया रामलला का दर्शन

अयोध्या : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई एवं प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार अभियान के अध्यक्ष प्रहलाद मोदी के साथ बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे मो. इकबाल ने रामलला का दर्शन किया। इस मौके पर प्रहलाद मोदी ने कहा, राम मंदिर का विवाद समाप्त होने के बाद, अयोध्या का माहौल बदला है। अब अब हिदुस्तान में हिदू - मुसलमान का कोई झगड़ा नहीं रह गया है। राम में आस्था रखने वाले हिदू हों या मुसलमान। वे अब रुकने वाले नहीं हैं और अयोध्या में एकता की मिसाल कायम होगी। इस बीच इकबाल अंसारी ने कहा, सुप्रीमकोर्ट के फैसले से अब वहां रामलला की स्थापना और मंदिर निर्माण सुनिश्चित हो गया है और इस आदेश के अनुरूप वहां रामलला की पूजा-अर्चना का हम भी स्वागत करते हैं। यद्यपि उन्होंने स्पष्ट किया कि मैंने रामलला का दर्शन तो किया, पर पूजन-अर्चन नहीं किया। इससे पूर्व मो. इकबाल ने पंचशील होटल में प्रहलाद मोदी से भेंट की और उन्हीं के साथ रामलला का दर्शन करने के अलावा रामनगरी के अन्य आस्था के केंद्रों का भ्रमण किया।

chat bot
आपका साथी