धर्मगुरुओं ने कहा बच्चों में टीकाकरण जरूरी

जमीअत उलमा अयोध्या के अध्यक्ष मौलाना बादशाह खान ने सेहत खुदा की नियामत बताया। बच्चों की हिफाजत के लिए टीका लगवाना चाहिए। मौलाना नदीम रजा़ ने कहा कि वह अपने कौम के लोगो को इसके लिए प्रेरित करेगें। राजेंद्र कुमार शास्त्री, श्रीकांत आचार्य, सरदार हरचरन ¨सह, मोहम्मद आरिफ व सलाम जाफरी, दरगाह शरीफ रूदौली के मौलाना मोहम्मद इंतखाब आलम हक्की ने भी टीकाकरण को बेहद

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Dec 2018 12:32 AM (IST) Updated:Thu, 13 Dec 2018 12:32 AM (IST)
धर्मगुरुओं ने कहा बच्चों में टीकाकरण जरूरी
धर्मगुरुओं ने कहा बच्चों में टीकाकरण जरूरी

अयोध्या : बच्चों में टीकाकरण को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए शासन ने धर्मगुरुओं की गोष्ठी की। धर्म गुरूओं ने बच्चों में टीकाकरण बेहद जरूरी बताया है। मुस्लिम समुदाय के अभिभावकों से अपील की गई कि सभी अपने बच्चों का टीकाकरण जरूर कराएं। इससे बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी। जमीअत उलमा अयोध्या के अध्यक्ष मौलाना बादशाह खान ने सेहत खुदा की नियामत बताया। बच्चों की हिफाजत के लिए टीका लगवाना चाहिए।

मौलाना नदीम रजा ने कहा कि वह अपने कौम के लोगों को प्रेरित करेंगें। राजेंद्र कुमार शास्त्री, श्रीकांत आचार्य, सरदार हरचरन ¨सह, मोहम्मद आरिफ व सलाम जाफरी, दरगाह शरीफ रुदौली के मौलाना मोहम्मद इंतखाब आलम हक्की ने टीकाकरण को बेहद जरूरी बताया। टीकाकरण अभियान डब्लूएचओ, यूनीसेफ व लायन्स क्लब के संयुक्त सहयोग से चलाया जा रहा है, जिसमें प्रशासन बड़ा मददगार है। जिलाधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने बैठक में आए सभी धर्मगुरुओं का आभार जताया। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉॅ. अशोक गुप्त, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एके ¨सह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. आरके देव, यूनीसेफ की डीएमसी नीलम यादव, डीपीएम रामप्रकाश पटेल, डीसीपीएम अमित कुमार, जिला मलेरिया अधिकारी एमए खान, लायन्स क्लब के डिस्ट्रिक चेयरमेन डॉ. निहाल र•ा, नरेंद्र, एमबी मिश्र मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी