पुलिस अभिरक्षा में प्रेमिका को चलती ट्रेन से धकेला

फैजाबाद : जीआरपी की अभिरक्षा में प्रेमी ने प्रेमिका को जान से मारने की नीयत से गौरियामऊ स्टे

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Aug 2018 12:12 AM (IST) Updated:Tue, 21 Aug 2018 12:12 AM (IST)
पुलिस अभिरक्षा में प्रेमिका को चलती ट्रेन से धकेला
पुलिस अभिरक्षा में प्रेमिका को चलती ट्रेन से धकेला

फैजाबाद : जीआरपी की अभिरक्षा में प्रेमी ने प्रेमिका को जान से मारने की नीयत से गौरियामऊ स्टेशन के पास चलती ट्रेन से धक्का दे दिया। ट्रेन से गिरकर युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। बस्ती जिले के हर्रैया तहसील के नागपुर गांव के निवासी युवक-युवती का गत ढाई वर्षों से प्रेम संबंध चल रहा था। युवक प्रेमिका समेत घर से 17 अगस्त की सुबह भागकर बहन के घर बभनान पहुंचा। 19 अगस्त को वह प्रेमिका को लेकर मनकापुर रेलवे स्टेशन से फैजाबाद जंक्शन पहुंचा। यहां दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन पकड़कर रवाना हुआ। ट्रेन में प्रेमिका के मामा मौजूद थे। उन्होंने युवती के पिता और रेलवे पुलिस को मामले से अवगत कराया। प्रेमिका के मामा की बात सुनकर हरकत में आई रेलवे पुलिस ने ट्रेन पर खोजबीन की और रात लगभग डेढ़ बजे लखनऊ जंक्शन से प्रेमी युगल को गिरफ्तार कर लिया।

सोमवार को जीआरपी ट्रेन से प्रेमी युगल को लेकर फैजाबाद आ रही थी। सुबह जैसे ही ट्रेन गौरियामऊ स्टेशन के करीब पहुंची। अचानक गेट के पास खड़े प्रेमी ने प्रेमिका को धक्का दे दिया। खुद प्रेमी भी छलांग लगाने की कोशिश में था, इसी बीच जीआरपी सिपाही ने पकड़ लिया। सिपाही ने तत्काल चेन पु¨लग कर ट्रेन रोकी। पुलिस ने प्रेमी को ट्रेन से उतार लिया और रेलवे पुलिस को जानकारी दी। सिपाही घायलावस्था में प्रेमिका को लेकर सीएचसी पहुंचा। घटना की जानकारी होने पर एसडीएम टीपी वर्मा व प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव पहुंचे। प्रेमिका की हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जीआरपी थानाध्यक्ष संतोष कुमार राय ने बताया कि तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी