पीएचडी प्रवेश परीक्षा के नतीजे घोषित

फैजाबाद : डॉ.राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के पीएचडी प्रवेश परीक्षा का परिणाम शनिवार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Aug 2018 11:47 PM (IST) Updated:Sat, 11 Aug 2018 11:47 PM (IST)
पीएचडी प्रवेश परीक्षा के नतीजे घोषित
पीएचडी प्रवेश परीक्षा के नतीजे घोषित

फैजाबाद : डॉ.राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के पीएचडी प्रवेश परीक्षा का परिणाम शनिवार को घोषित हो गया, इसमें कुल एक हजार 23 अभ्यर्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए। यह जानकारी प्रवेश समन्वयक व इतिहास विभाग के अध्यक्ष प्रो.अजय प्रताप ¨सह ने दी।

उन्होंने बताया कि कुलपति प्रो.मनोज दीक्षित की सहमति के बाद पीएचडी में प्रवेश की परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि घोषित परिणाम में कुल तकरीबन 33 फीसद छात्र ही उत्तीर्ण हो सके। परीक्षा देने वालों की तादाद तीन हजार 17 थी। प्रवेश परीक्षा 29 विषयों में शोध के लिए आयोजित हुई थी। तकरीबन दस हजार अभ्यर्थियों ने प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण किया था, पर भारी तादाद में छात्र गैरहाजिर रहे। प्रो.¨सह ने बताया कि 20 अगस्त से भिन्न-भिन्न विषयों में शोध के लिए साक्षात्कार भी शुरू हो जाएगा। परीक्षा परिणाम विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। साक्षात्कार की तिथि भी वेबसाइट के जरिए ही सार्वजनिक की जाएगी।

chat bot
आपका साथी