खुद के बुने जाल में फंसे जिपं सदस्य के पति

आरके बनौधा और जिपं सदस्य के पति रामचंदर को मिली धमकी मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। खुलासे में चौकाने वाला तथ्य सामने आए है। रामचंद्र ने परिवार की सुरक्षा बढ़ाने के लिए खुद को धमकी दिलवाई थी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jan 2019 11:46 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jan 2019 11:46 PM (IST)
खुद के बुने जाल में फंसे जिपं सदस्य के पति
खुद के बुने जाल में फंसे जिपं सदस्य के पति

अयोध्या : डॉ. आरके बनौधा और जिपं सदस्य के पति रामचंदर को मिली धमकी के मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। खुलासे में चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है। रामचंद्र ने परिवार की सुरक्षा बढ़ाने के लिए खुद को धमकी दिलवाई थी, जिस युवक से खुद को धमकी दिलाई थी, उसी युवक ने डॉ. बनौधा को रंगदारी के लिए धमकाया था। पुलिस ने रामचंद्र सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार को एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने पत्रकार वार्ता कर घटना के रहस्य पर्दा उठाया।

एसएसपी ने बताया कि गत सात जनवरी को बनौधा से 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। फोन करने वाले ने उसी नंबर से रामचंदर को भी धमकाया था। फोन करने वाले ने रामचंदर से अभिनव ¨सह पर दर्ज कराए गए मुकदमे में सुलह करने का दबाव बनाया था। दोनों ही मामलों में प्राथमिकी अयोध्या कोतवाली में दर्ज है। धमकी देने में लूट के मोबाइल का प्रयोग किया गया था। पुलिस के हाथ जो तथ्य लगे उसके सत्यापन में पुष्टि हुई की रामचंदर ने खुद को धमकी दिलाई थी। इस मामले में पुलिस ने रामचंदर व पूराकलंदर थाना क्षेत्र के सनेथू निवासी शिवव्रत, शिवमोहन, इटौरा निवासी अभय पांडेय, गंगौली निवासी वेदांत को गिरफ्तार किया है। शिवव्रत ने ही डॉ. बनौधा और रामचंदर को धमकी दी थी। ------------------------

अभिनव को नहीं क्लीनचिट

-एसएसपी ने कहा, इस मामले से अभिनव का संबंध भले न हो, लेकिन उसपर दर्ज अभियोग गंभीर है। इसलिए पुलिस अभिनव की गतिविधियों पर नजर रख रही है। रामचंदर की पत्नी जिपं सदस्य रेखा चौधरी को मिली सुरक्षा फिलहाल हटा ली गई है। धमकी देने के लिए शिवव्रत को रामचंदर ने एक लाख रुपये का प्रलोभन दिया था। शिवव्रत को बहन की शादी के लिए रुपयों की जरूरत थी। खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया है। डॉ. बनौधा की ओर से 21 हजार का पुरस्कार दिया गया है।

--------------------

रामचंदर की सफाई

-रामचंदर का कहना है कि उसने डॉक्टर को रंगदारी के लिए धमकी नहीं दिलवाई। उसके परिवार को माफिया मुन्ना ब•ारगी गैंग के अभिनव ¨सह से खतरा था। इसलिए बार-बार मांग करने के बाद भी सुरक्षा नहीं बढ़ाई जा रही थी, जिसके कारण ये करना पड़ा। शिवव्रत ने कहाकि रामचंदर को धमकाने के बाद उसने जेब से डॉक्टर बनौधा का कार्ड निकल उनसे रंगदारी मांगी, ताकि मामला हाईप्रोफाइल हो सके।

chat bot
आपका साथी