लिपिक के आत्मदाह प्रयास पर जेल प्रशासन खामोश

फैजाबाद : डीआइजी जेल कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक ज्यूतराम के आत्मदाह प्रयास को लेकर स्थानीय जे

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Oct 2018 11:53 PM (IST) Updated:Tue, 02 Oct 2018 11:53 PM (IST)
लिपिक के आत्मदाह प्रयास पर जेल प्रशासन खामोश
लिपिक के आत्मदाह प्रयास पर जेल प्रशासन खामोश

फैजाबाद : डीआइजी जेल कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक ज्यूतराम के आत्मदाह प्रयास को लेकर स्थानीय जेल प्रशासन खामोश है। लिपिक आत्मदाह कर पाता इससे पहले सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। देरशाम घटना की भनक लगने के बाद इसे लेकर जेल में हलचल रही, लेकिन कोई अधिकारी व कर्मी खुलकर नहीं बोले। ज्यूतराम का आवास जेल परिसर में होने की वजह से सुरक्षा कारणों का हवाला देकर जेल अधिकारियों ने मुलाकात में भी असमर्थता जाहिर की। लिपिक की ओर से उठाए गए इस कदम के पीछे कई सालों से लंबित चल रही एक जांच को कारण माना जा रहा है। ये जांच वर्ष 2012-13 की बताई जा रही है। जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि ज्यूतराम देवबंद में तैनात था, उसी दौरान जेल की सुरक्षा को प्रभावित करने का आरोप लगाया था। इसे लेकर लिपिक के खिलाफ जांच चल रही है। सूत्रों की माने तो जांच का निस्तारण न होने से वह परेशान रहने लगा। मूल रूप से बलिया के रहने वाले लिपिक का परिवार जेल लाइन में ही रहता है। जेल रेंज गठित होने के बाद उसे डीआइजी कार्यालय से संबंध किया गया है। जेलर डॉ. विनय कुमार का कहना है कि मंगलवार की सुबह तक ज्यूतराम को फैजाबाद कारागार में देखा गया था। जेल अधीक्षक बृजेश कुमार का कहना है कि उन्हें भी सूचना मिली है। लिपिक ने आत्मदाह का प्रयास क्यों किया इसके पीछे कारण स्पष्ट नहीं है। किसी जांच के निस्तारित न होने की एक अपुष्ट बात सामने आ रही है।

chat bot
आपका साथी