आइएमए के चुनाव में अध्यक्ष, सचिव निर्विरोध घोषित

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) अयोध्या इकाई का चुनाव गुरुवार को शहर के एक स्थानीय सभागार में सम्पन्न हुई। इसमें अध्यक्ष डॉ. अफरोज खान व सचिव डॉ. मुकेश गौतम निर्विरोध चुने गए .

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Oct 2020 05:10 PM (IST) Updated:Thu, 15 Oct 2020 05:10 PM (IST)
आइएमए के चुनाव में अध्यक्ष, सचिव निर्विरोध घोषित
आइएमए के चुनाव में अध्यक्ष, सचिव निर्विरोध घोषित

अयोध्या: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) अयोध्या इकाई का चुनाव गुरुवार को शहर के एक स्थानीय सभागार में सम्पन्न हुई। इसमें अध्यक्ष डॉ. अफरोज खान व सचिव डॉ. मुकेश गौतम निर्विरोध चुने गए। इसकी जानकारी चुनाव अधिकारी डॉ. एसपी बंसल ने दी। उन्होंने बताया कि पूरी नई कार्यकारिणी का गठन भी बहुत जल्द किया जाएगा। पदाधिकारियों के निर्विरोध घोषित होने के बाद मौके पर मौजूद आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ. एसएम द्विवेदी व पूर्व सचिव डॉ. शिवेंद्र सिन्हा ने पदभार सौंप दिया। इस बीच आईएमए के पूर्व पदाधिकारियों व सदस्यों का स्वागत करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि स्वास्थ्य क्षेत्र में पूरे चिकित्सक समुदाय की ओर से अग्रणी सकारात्मक भूमिका निभाने में योगदान बढ़ेगा। इस मौके पर अध्यक्ष ने चिता व्यक्त करते हुए कहा कि आईएमए की अयोध्या शाखा के पास अपना भवन नहीं है, जिसका बहुत जल्द निर्माण करवाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने विश्वास दिलाया कि चिकित्सीय सेवा से जुड़े लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए पूरा संगठन सदैव खड़ा रहेगा। सचिव ने मरीजों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं में इजाफा करने के साथ जिला प्रशासन का सहयोग जारी रखा जाएगा। इस पर डॉ. एफबी सिंह, डॉ. मधुकर, डॉ. वीरेंद्र सिंह, डॉ. सईदा रिजवी, डॉ नानक सरन, डॉ. अरविद कुमार, डॉ. केएस मिश्र, डॉ. हरिओम यादव, डॉ. मंजूषा पांडेय, डॉ. सविता बांदिल, डॉ. डिपल सिन्हा, डॉ. महेश सुरतानी, डॉ. अरविद मिश्र, डॉ. संजय पांडेय, डॉ. आनंद गुप्ता, डॉ. अजय आनंद सहित चिकित्सक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी