देवी जागरण में उमड़े श्रद्धालु

शार्टसर्किट से लगी आग आठ बीघा गेंहू राख संसू मवई अयोध्या मवई थाना के ग्राम बैसन पुरवा में गुरुवार की शाम शार्टसर्किट से लगी आग से पांच किसानों की आठ बीघा फसल जलकर राख हो गई। आग लगने की सूचना किसानों ने अग्निशमन दस्ते को दी।लेकिन उसके पहुंचने के पहले ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया। ग्रामीण भद्दर विश्वनाथ श्यामलाल रामकेवल व जहीर का लगभग आठ बीघा गेहूं आग में जल गया। लेखपाल रामकुमार ने आग से हुई क्षति का आंकलन कर रिपोर्ट तहसील को सौंपने की बात कही है। तहसीलदार शिवप्रसाद ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर पीड़ित किसानों को मदद दी जायेगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Apr 2019 12:02 AM (IST) Updated:Sat, 13 Apr 2019 06:05 AM (IST)
देवी जागरण में उमड़े श्रद्धालु
देवी जागरण में उमड़े श्रद्धालु

अयोध्या: गुरुवार रात माई का चोला है रंगला, तूने मुझे बुलाया शेरवालिये, बम बम बोले रहा है काशी ,जैसे कर्णप्रिय भजनों और माता के सुंदर गीतों से चौक घंटाघर पर हो रहे माता के जागरण में उपस्थित जन समुदाय पूरी तरह मंत्र मुग्ध रहा। स्थानीय जय मां भद्रकाली जागरण समिति चौक घंटाघर अयोध्या के आयोजित माता के विशाल भगवती जागरण में अमन तूफानी झांकी कानपुर के कलाकार ने पूरी रात माता के आकर्षण भजन तथा मनमोहक झांकियों के माध्यम से श्रद्धालुओं को बांधे रखा। कार्यक्रम के शुभारंभ में पुरोहित द्वारा यजमान के रूप में वीरेंद्र सोनी पिटू से मां का आहवान कराया गया, तत्पश्चात समाज के गणमान्य व्यक्तियों में सुखदेव सिंह एडवोकेट, मनोज गुप्ता, शोभित कपूर एवं कन्हैया लाल यादव द्वारा मां भगवती के आरती किया ।

कार्यक्रम के दौरान भोलेनाथ के तांडव नित्य राधा कृष्ण, हनुमान जी तथा मां काली के आकर्षण नेत्र युक्त झांकी जहां श्रद्धालुओं का मन मोह रही थी वहीं दूसरी तरफ दर्शनार्थियों के लिए आकर्षण का विषय भी रही। कार्यक्रम के सफल आयोजन में राजेंद्र सिंह वैभव, उज्जवल सोनी दीपांकर, शिवाजी गुप्ता, सतीश चौरसिया, किशन सोनी,चंदन श्रीवास्तव,अमन कपूर, दीपक जयसवाल, अमन मोदनवाल, मनीष चौरसिया, सूर्यमणि गुप्ता, मनोज यादव, सागर चौरसिया विशाल सोनकर, कुलदीप साहू धीरज केसरवानी, सत्यम गुप्ता, निखिल चौहान, रवि अग्रहरि दिलीप सोनी एवं प्रमोद सोनकर आदि कार्यकर्ता गण प्रमुखता में लगे रहो । या पूरी जानकारी उज्जवल सोनी दीपांकर ने दी ।

chat bot
आपका साथी