कोरोना से बचाव के इंतजाम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं: कुलपति

डॉ.राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की चल रही परीक्षाओं का कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह ने जायजा लिया। कुलपति ने केंद्रों पर कोरोना से बचाव के उपाय व सुविधाओं को जांचा परखा। एक-एक कर प्रशासनिक अधिकारियों से कोविड डेस्क के बारे में पूछा.

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 11:50 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 11:50 PM (IST)
कोरोना से बचाव के इंतजाम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं: कुलपति
कोरोना से बचाव के इंतजाम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं: कुलपति

अयोध्या: डॉ.राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की चल रही परीक्षाओं का कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह ने जायजा लिया। कुलपति ने केंद्रों पर कोरोना से बचाव के उपाय व सुविधाओं को जांचा परखा। एक-एक कर प्रशासनिक अधिकारियों से कोविड डेस्क के बारे में पूछा। विद्यार्थियों, शिक्षकों व कर्मचारियों को सजगता बरतने की हिदायत दी। सभी से हैंड सैनिटाइजेशन के बाद महाविद्यालय में प्रवेश करने का आह्वान किया। मास्क व दो गज दूरी पर जोर दिया। गुरुवार को एमए भाग एक हिदी, गृह विज्ञान, संस्कृत व भूगोल की परीक्षाएं थीं। कुलपति के परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने पर हलचल रही। उन्होंने कक्ष दर कक्ष जाकर परीक्षार्थियों का हालचाल पूछा। मास्क लगाने के लिए टोका। प्रश्नपत्रों के बारे में पूछा। कुलपति सबसे पहले कुंवरि चंद्रावती महाविद्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने सैनिटाइजेशन, शारीरिक दूरी के हिसाब से सीटिग प्लान को देखा। इसी तरह परमहंस शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय में प्रधानाचार्य डॉ. सुनील तिवारी से परीक्षा की गतिविधि की जानकारी ली। कई कक्षों में जाकर परीक्षा का हाल लिया। कुलपति ने कहा कि कोरोना महामारी के मद्देनजर सभी केंद्रों पर इससे निपटने के पर्याप्त इंतजाम होने चाहिए। कहा कि किसी भी केंद्र पर इसमें लापरवाही मिली तो सख्त कार्रवाई से परहेज नहीं करेंगे।

chat bot
आपका साथी