बांटे गए गोल्ड मेडल, निकली परियात्रा

फैजाबाद : डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में 15 सितंबर को होने वाले दीक्षा समारोह का

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 12:29 AM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 12:29 AM (IST)
बांटे गए गोल्ड मेडल, निकली परियात्रा
बांटे गए गोल्ड मेडल, निकली परियात्रा

फैजाबाद : डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में 15 सितंबर को होने वाले दीक्षा समारोह का पहला रिहर्सल हुआ। इस दौरान बाकायदा परियात्रा निकली और पदक, उपाधि बांटने का पूर्वाभ्यास किया गया। कुलाधिपति, कुलपति स्वर्ण पदक बांटने का क्रम पूरा हुआ।

रिहर्सल की शुरुआत कौटिल्य प्रशासनिक भवन से हुई, यहां से निकली परियात्रा विवेकानंद सभागार पहुंची। इसमें कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित के साथ कार्यपरिषद, विद्यापरिषद एवं सभा के समस्त अर्हजन मौजूद रहे। संचालन प्रो. अशोक शुक्ल ने किया। छात्राओं ने राष्ट्रगीत व सरस्वती वंदना का गान किया। कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित ने अतिथि स्वागत एवं प्रतिवेदन का क्रम पूरा किया। उन्होंने उपदेश दिया और छात्र-छात्राओं को उपाधि वितरित करने का पूर्वाभ्यास किया गया। इस दौरान कुलपति ने दीक्षा समारोह स्थल का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को समय पर काम करने का निर्देश दिया। कहा कि सभी उपाधि धारक एवं पदक प्राप्तकर्ता छात्र-छात्राओं को 14 सितंबर को दोपहर 12 बजे दीक्षांत समारोह का पुन: रिहर्सल किया जाएगा।

इस दौरान कार्यपरिषद सदस्य सर्वेंद्र विक्रम ¨सह, केके मिश्र पप्पू, ओमप्रकाश ¨सह, परीक्षा नियत्रंक प्रो. एमपी ¨सह, प्रो. रामलखन ¨सह, मुख्य नियंता प्रो. आरएन राय, मीडिया प्रभारी प्रो. केके वर्मा, प्रो. आशुतोष सिन्हा, प्रो. आरके ¨सह, प्रो. चयन कुमार मिश्र, प्रो. श्रीराम विश्वकर्मा, प्रो. एसके रायजादा, प्रो. राजीव गौड़, प्रो. एसएस मिश्र, प्रो. फारुख जमाल, प्रो. मृदुला मिश्रा, डॉ. आरके ¨सह, प्रो. विनोद श्रीवास्तव, डॉ. नीलम पाठक, डॉ. विनायक त्रिपाठी, डॉ. शैलेंद्र कुमार, डॉ. शैलेंद्र वर्मा, डॉ. नीलम यादव, डॉ.विजयेंदु चतुर्वेदी, डॉ. राजेश ¨सह कुशवाहा, डॉ. नरेश चौधरी रहे।

chat bot
आपका साथी