दीक्षांत समारोह में कुर्ते-पायजामे में नजर आएंगे अविवि कर्मी

फैजाबाद : डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के 23वें दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों के स

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Jul 2018 11:59 PM (IST) Updated:Fri, 20 Jul 2018 11:59 PM (IST)
दीक्षांत समारोह में कुर्ते-पायजामे में नजर आएंगे अविवि कर्मी
दीक्षांत समारोह में कुर्ते-पायजामे में नजर आएंगे अविवि कर्मी

फैजाबाद : डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के 23वें दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों के साथ ही शिक्षक, अधिकारी व कर्मचारियों को यूनीफार्म में रहना होगा। समारोह की लाइव वेबका¨स्टग भी होगी। इसको लेकर कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय हुआ। यह पहला अवसर है, जब दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों के साथ ही शिक्षक, अधिकारी व कर्मचारी भी यूनीफार्म में नजर आएंगे। दीक्षांत समारोह में पुरुष शिक्षकों, कर्मचारियों व विद्यार्थी को सफेद कुर्ता एवं पैजामा अथवा कुर्ता-धोती व महिलाओं के लिए सफेद सलवार सूट अथवा साड़ी का परिधान निश्चित किया गया है। समारोह के लिए 20 समितियों का भी गठन किया गया।

अविवि के दीक्षांत समारोह में अंग्रेजों के जमाने के गाउन के स्थान पर उत्तरीय को लागू किया गया था। यह उत्तरीय भी मेडल प्राप्तकर्ता विद्यार्थी व दूसरे विशिष्ट अतिथि, कार्यपरिषद सदस्य कंधे पर रखते थे। यह पहला अवसर है, जब विवि के मेडल प्राप्तकर्ती विद्यार्थियों के साथ ही सभी, शिक्षक और कर्मी एक वस्त्र में नजर आएंगे। विवि के दीक्षांत समारोह की वेबका¨स्टग भी पहली बार होगी। पदक प्रदाता के साथ मेडल प्राप्तकर्ताओं का विशेष फोटो सेशन भी कराया जाएगा। दीक्षांत सप्ताह का आयोजन पांच से दस सितंबर तक होगा। आगामी पांच सितंबर को शिक्षक दिवस पर वृहद स्तर का कार्यक्रम आयोजित होंगे। बैठक में कुलसचिव प्रो. एसएन शुक्ल, वित्त अधिकारी लालप्रताप ¨सह, प्रो. आरएल ¨सह, मुख्य नियंता प्रो. आरएन राय, प्रो. अशोक शुक्ल, प्रो. आशुतोष सिन्हा, प्रो. केके वर्मा, प्रो. सीके मिश्र, प्रो. एसके रायजादा, प्रो एसएस मिश्र, प्रो, रमापति मिश्र, डॉ. फारुख जमाल, डॉ. शैलेंद्र वर्मा, डॉ. अनूप कुमार, आरके ¨सह, उपकुलसचिव उमानाथ, विनय कुमार ¨सह आदि थे।

बनाई गई ये समितियां

-दीक्षांत समारोह के मद्देनजर समन्वय समिति गठित की गई है। इसके अध्यक्ष कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित होंगे। इसके अलावा अनुशासन समिति एवं स्वयं सेवक समिति, मंच व्यवस्था एवं पदक वितरण समिति, परिसर साज-सज्जा समिति, निविदा क्रय समिति, विद्वत परियात्रा एवं रो¨बग समिति, विशिष्ट अतिथि परिधान समिति, मुद्रण एवं स्मृति चिह्न समिति, फोल्डर स्मारिका वितरण समिति, गार्ड ऑफ ऑनर समिति, निमंत्रण समिति, उपाधि एवं पदक समिति, मीडिया एवं फोटोग्राफी समिति सांस्कृतिक संध्या समिति, पंडाल एवं आसन व्यवस्था समिति, वित्त समिति, भोजन समिति, पार्किंग व्यवस्था समिति, मंच सचालन समिति, विशिष्ट अतिथि भोजन समिति, दीक्षांत सप्ताह आयोजन समिति का गठन किया गया।

chat bot
आपका साथी