पदक की चाह में 98 खिलाड़ियों में दिखा खेल का कौशल

अयोध्या डा. भीमराव अंबेडकर राज्य विद्यालयीय क्रीड़ा संस्थान (मकबरा स्टेडियम) में जिलो

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 11:54 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 11:54 PM (IST)
पदक की चाह में 98 खिलाड़ियों में दिखा खेल का कौशल
पदक की चाह में 98 खिलाड़ियों में दिखा खेल का कौशल

अयोध्या : डा. भीमराव अंबेडकर राज्य विद्यालयीय क्रीड़ा संस्थान (मकबरा स्टेडियम) में जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दूसरे दिन मंगलवार को बालक-बालिका वर्ग में कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। सब जूनियर व जूनियर बालक-बालिका वर्ग में अंडर-16, अंडर-18 व अंडर-20 आयु वर्ग के एथलीट ने पदक के लिए जोर आजमाइश की। इन वर्गों में कुल 98 खिलाड़ियों ने अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया।

अंडर-16 बालिका वर्ग की 100 मीटर फर्राटा दौड़ में आकांक्षा अव्वल रहीं। अंडर-16 बालक वर्ग की 800 मीटर दौड़ में सचिन प्रथम, आकाश वर्मा द्वितीय, सत्य प्रकाश तृतीय रहे। अंडर-16 बालक वर्ग की लांग जंप प्रतिस्पर्धा में सुभाकर प्रथम, राहुल निषाद द्वितीय व अभिज्ञान तृतीय रहे। बालिका वर्ग में शिवानी प्रथम, अक्षरा सिंह द्वितीय, निधि सिंह तृतीय रहीं। अंडर-16 कूद में अंशिका सिंह प्रथम, शिवानी व मुस्कान द्वितीय, जेबा खान तृतीय रहीं। अंडर-16 के 100 मीटर फर्राटा बालिका वर्ग में आकांक्षा वर्मा प्रथम, नीतीशी द्वितीय, अंशिका सिंह तृतीय रहीं। अंडर-16 बालिका वर्ग के गोला फेंक में वर्तिका प्रथम, प्रकृति द्वितीय रहीं। अंडर-18 बालक वर्ग की 800 मीटर दौड़ में अंकुर सिंह प्रथम, पीयूष द्वितीय, आकाश वर्मा तृतीय रहे। लंबी कूद में धर्मेंद्र प्रथम, अंकित यादव द्वितीय, यशराज तृतीय रहे।

भाला फेंक बालक वर्ग में दीपक गौड़ प्रथम, अजय शर्मा द्वितीय, शिवा गुप्त तृतीय रहे। गोला फेंक में सतीश प्रथम, विशंभर द्वितीय, शौर्य तृतीय स्थान पर रहे। अंडर-18 बालिका वर्ग की 800 मीटर दौड़ में मानसी प्रथम, प्रकृति द्वितीय रहीं। बालिका वर्ग लंबी कूद में ख्याति श्रीवास्तव प्रथम, आकृति द्वितीय, संजना तृतीय रहीं। बालिका वर्ग गोला फेंक में अर्चना प्रथम, जया द्वितीय, ख्याति तृतीय रहीं। अंडर-20 बालक वर्ग 800 मीटर दौड़ में पुष्पेंद्र वर्मा प्रथम, मनीष द्वितीय, रजनीश तृतीय रहे। लंबी कूद में अभिजीत प्रथम, विकास द्वितीय, शैलेंद्र तृतीय रहे। गोला फेंक-धर्मेंद्र प्रथम, कुशाग्र द्वितीय, अली तृतीय रहे। 3000 मीटर दौड़ में सतीश पाल प्रथम, विशंभर द्वितीय रहे।

अंडर-20 बालिका वर्ग लंबी कूद में अवनी प्रथम, ज्योति द्वितीय रहीं। गोला फेंक में विदुषी तिवारी प्रथम रहीं। 3000 मीटर दौड़ में मानसी निषाद प्रथम, शिवानी द्वितीय, रेनू चौरसिया तृतीय रहीं। इससे पूर्व मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर बड़ी संख्या में खेलप्रेमी व आयोजक मंडल से जुड़े पदाधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी