'अटलजी ने की थी कांग्रेसमुक्त भारत की कल्पना'

अयोध्या : पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी ही हालत नाजुक होने की वजह से गुरुवार एवं शुक्र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Aug 2018 12:37 AM (IST) Updated:Fri, 17 Aug 2018 12:37 AM (IST)
'अटलजी ने की थी कांग्रेसमुक्त भारत की कल्पना'
'अटलजी ने की थी कांग्रेसमुक्त भारत की कल्पना'

अयोध्या : पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी ही हालत नाजुक होने की वजह से गुरुवार एवं शुक्रवार को प्रस्तावित मिशन मोदी अगेन पीएम का राष्ट्रीय अधिवेशन स्थगित कर दिया गया है। ताजा निर्णय के तहत यह अधिवेशन 15-16 सितंबर को प्रयाग में आयोजित किया जाएगा। यह एलान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं रामजन्मभूमि न्यास के सदस्य डॉ. रामविलासदास वेदांती ने किया।

वे मध्याह्न रानोपाली स्थित उदासीन ऋषि आश्रम में मीडिया से मुखातिब थे। इस दौरान उन्होंने अटलजी के अवदान की समीक्षा की और कहा, मोदी के नेतृत्व में जिस कांग्रेसमुक्त भारत का स्वप्न साकार हो रहा है, उसकी संकल्पना अटलजी ने ही की थी। मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है, दुनिया में उसकी शान स्थापित हो रही है और विकास की इस यात्रा के प्रेरक अटलजी ही रहे हैं। इस मौके पर मौजूद उदासीन आश्रम के महंत डॉ. भरतदास ने कहा, अटलजी ने शिष्ट-सुयोग्य राजनेता एवं प्रधानमंत्री के रूप में देश को गौरवांवित किया है और देश लंबे समय तक उनसे प्रेरित होगा। इस दौरान मिशन मोदी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष रामगोपाल काका सहित हियुवा के जिला उपाध्यक्ष संतोष ¨सह, रामजन्मभूमि समंवय समिति के अध्यक्ष आचार्य नारायण मिश्र, महंत सत्येंद्रदास, संत वरुण मिश्र आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी