अनुपस्थित कर्मचारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

अयोध्या लोकसभा चुनाव के प्रशिक्षण में अनुपस्थित सात पीठरसीन अधिकारी एवं नौ मतदान अधिकारी प्रथम के खिलाफ कार्रवाई लगभग तय हो गई है। मुख्य विकास अधिकारी अभिषेकआनंद ने कार्रवाई के लिए इन सबकी सेवा पुस्तिका मंगा ली है। एफआइआर भी इनके खिलाफ दर्ज कराने की तैयारी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Apr 2019 12:02 AM (IST) Updated:Fri, 19 Apr 2019 06:15 AM (IST)
अनुपस्थित कर्मचारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
अनुपस्थित कर्मचारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

अयोध्या: लोकसभा चुनाव के प्रशिक्षण में अनुपस्थित सात पीठासीन अधिकारी एवं नौ मतदान अधिकारी प्रथम के खिलाफ कार्रवाई लगभग तय हो गई है। मुख्य विकास अधिकारी अभिषेकआनंद ने कार्रवाई के लिए इनकी सेवा पुस्तिका प्रतिकूल प्रविष्ट दर्ज कराने के लिए मंगा ली है। एफआइआर भी इनके खिलाफ दर्ज कराने की तैयारी है। पीठासीन अधिकारियों में शैलेंद्र तिवारी, सुग्रीव यादव, रामसूरत मौर्य, तुलसीराम निषाद, आनंदमोहन श्रीवास्तव, शशिकुमार एवं रामलाल विश्वकर्मा हैं। मतदान अधिकारी प्रथम में शिवकेश, संजयकुमार, इंद्रमोहन तिवारी, संतोषकुमार वर्मा, बंशीलाल, विजयकुमार,विनोदकुमार दुबे, जरागेंद्रप्रताप सिंह, इम्तियाजअहमदएवं केदारनाथ यादव शामिल हैं।

प्रधानाध्यापक होगा निलंबित

जिलाधिकारी अनुजकुमार झा ने प्रधानाध्यापक विनीतकुमार सिंह को निलंबित करने का निर्देश बीएसए अमिता सिंह को दिया है। पीठासीन अधिकारी बनाए गए प्रधानाध्यापक पर शराब पीकर हंगामा करने का आरोप है। मयाबाजार शिक्षा क्षेत्र के नकटवारा विद्यालय में उसकी तैनाती है।

chat bot
आपका साथी