एकादशी पर हुई भजन संध्या में झूमे भक्त

By Edited By: Publish:Tue, 28 Aug 2012 11:34 PM (IST) Updated:Tue, 28 Aug 2012 11:34 PM (IST)
एकादशी पर हुई भजन संध्या में झूमे भक्त

फैजाबाद, मंगलवार को नाका हनुमानगढ़ी में भक्तों का तांता लगा रहा। भक्तगण कतारबद्ध होकर प्रभु का दर्शन-पूजन करते रहे। सुबह से शुरु हुआ भक्तों का तांता देर रात तक जारी रहा। साथ ही उमेश प्रताप सिंह ने बजरंगबली को सवा मनी भोग लगाया। पीठ के महंत भाष्कर दास के सानिध्य में अनुष्ठान आयोजित किया गया। कमला एकादशी के मौके पर नाका हनुमानगढ़ी परिसर स्थित श्रीश्याम दरबार में भजन संध्या का आयोजन किया गया। इसका आरंभ सुधा मित्तल ने गणेश वंदना से किया। भजन संध्या में ज्ञानेंद्र पांडेय व राजीव कुमार मिश्र की युगलबंदी ने समां बांध दिया। दोनों ने श्याम सपनों में आते क्यों नहीं, प्यारी सूरत दिखाते क्यों नहीं भजन प्रस्तुत किया। सत्यभामा जायसवाल, ममता जायसवाल ने भजनों के माध्यम से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर पीठ के पुजारी रामदास, पुजारी रामनेवाज दास, दिलीप मोदी, सुरेंद्र कुमार अग्रवाल, राघवेंद्र जायसवाल, श्याम सुंदर वर्मा, ममता मोदी, अरुण सिंह, पंकज सतसंगी समेत अन्य मौजूद थे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी