डीएम के रडार पर कई विभाग

फैजाबाद : मतदान को छह दिन बचे हैं। कई मतदेय स्थलों पर बुनियादी सुविधाएं अभी तक मुहैया संबंधित विभाग

By Edited By: Publish:Mon, 20 Feb 2017 11:58 PM (IST) Updated:Mon, 20 Feb 2017 11:58 PM (IST)
डीएम के रडार पर कई विभाग
डीएम के रडार पर कई विभाग

फैजाबाद : मतदान को छह दिन बचे हैं। कई मतदेय स्थलों पर बुनियादी सुविधाएं अभी तक मुहैया संबंधित विभाग नहीं करा सके हैं। ऐसे विभाग जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक की रडार पर आ गए हैं। मतदेय स्थल की खामियां तीन दिन में दूर करने का मौका उन्हें दिया गया है। जिलाधिकारी के रडार पर आए अधिकारियों में जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी तथा एआर कोआपरेटिव शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार सेक्टर मजिस्ट्रेट के भ्रमण के दौरान जो कमियां पाई गई थी उन्हें संदर्भित विभाग के विभागाध्यक्ष/कार्यदायी संस्था अभी तक दूर नहीं कर सके। मिल्कीपुर मतदेय स्थल 166-आंगनबाडी केन्द्र केशवपुर चिलविली में पानी की व्यवस्था, गोसाईंगंज विधानसभा क्षेत्र के मतदेय स्थल 356 व 357 जनसेवा आश्रम उच्चतम माध्यमिक विद्यालय वंदनपुर उत्तरी व दक्षिणी व अयोध्या विधानसभा क्षेत्र के मतदेय स्थल 154 व 155 प्रावि जानकीघाट अयोध्या उत्तरी व दक्षिणी में शौचालय अभी तक नहीं बना मिला। बीकापुर विधान सभा के मतदेय स्थल 253 प्रावि जिवपुर भदरसा टाउन में पानी, पो¨लग स्टेशन अंबरपुर पश्चिमी, सीवार 226 व 227 पंचायत घर अरूवावां उत्तरी व दक्षिणी व बिसौली पश्चिमी में पर्याप्त संख्या में फर्नीचर उपलब्ध नहीं है। जेएबी इन्टर कालेज भदरसा कक्ष संख्या- 3, 259 साधन सहकारी समिति राजेपुर भदरसा कक्ष-ं02, 253 पा¨लग स्टेशन जिवपुर भदरसा टाउन, 254 जेएबी इंटर कालेज भदरसा कक्ष संख्या चार में रैंप नहीं बना है। जिलाधिकारी ने संबंधित मतदेय स्थलों पर न्यूनतम सुविधाओं की उपलब्धता की ऑनलाइन फी¨डग कराने का निर्देश दिया है।

chat bot
आपका साथी