कंप्यूटर आपरेटरों की हड़ताल से कामकाज ठप

फैजाबाद: पांच माह का मानदेय ने मिलने से नाराज जिला पूर्ति विभाग के दर्जनों कंप्यूटर आपरेटर बेमियादी

By Edited By: Publish:Wed, 28 Sep 2016 11:43 PM (IST) Updated:Wed, 28 Sep 2016 11:43 PM (IST)
कंप्यूटर आपरेटरों की हड़ताल से कामकाज ठप

फैजाबाद: पांच माह का मानदेय ने मिलने से नाराज जिला पूर्ति विभाग के दर्जनों कंप्यूटर आपरेटर बेमियादी हड़ताल पर चले गए हैं। बुधवार को सभी ने काम काज छोड़कर आंदोलन छेड़ दिया। इस वजह से विभाग में बुधवार को पूरी तरह कामकाज ठप रहा। इस वजह से कार्डधारक व कोटेदार दिनभर परेशान रहे। अधिकांश लोग राशन कार्ड व आधार कार्ड की फी¨डग के लिए कार्यालय पहुंचे थे। हालांकि हड़ताल की वजह से सभी को वापस लौटना पड़ा। इस दौरान आपरेटरों के समूह ने प्रदर्शन कर मानदेय के शीघ्र भुगतान की मांग की है। प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने बताया कि सभी को अप्रैल माह से एक फूटी कौड़ी नसीब नहीं हुई है। प्रदर्शनकारियों ने जिला पूर्ति अधिकारी को अगाह किया कि जबतक लंबित मानदेय का भुगतान नहीं होता तब तक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। सभी ने कहा कि दिनरात कामकाज करने के बाद भी विभाग उत्पीड़न पर अमादा है, जो अब बर्दास्त से बाहर हो गया है।

प्रदर्शन के दौरान निर्मल कुमार ¨सह, गौरव श्रीवास्तव, विवेक कटियार, धर्मेंद्र कुमार, सालिक राम, शिव कुमार चौधरी, दिग्विजय चौधरी, रारम जनम यादव, दिनेश मणि, दिनेश यादव, दुर्गेंद्र श्रीवास्तव, आदिल अहमद, शशांक दूबे, रमेश कुमार, अरुण कुमार, दुर्गेंश कुमार, अनुराग ¨सह, अभिषेक मिश्रा, पवन वर्मा, समा परवीन, संगीता ¨सह, जितेंद्र, शिव शंकर, अर¨वद आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी