पोस्टमार्टम डयूटी से डॉक्टर गायब, मोबाइल स्विच ऑफ

फैजाबाद : रुदौली भाजपा विधायक रामचंद्र यादव ने जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों की मनमानी का प्रकरण विध

By Edited By: Publish:Wed, 24 Aug 2016 11:56 PM (IST) Updated:Wed, 24 Aug 2016 11:56 PM (IST)
पोस्टमार्टम डयूटी से डॉक्टर गायब, मोबाइल स्विच ऑफ

फैजाबाद : रुदौली भाजपा विधायक रामचंद्र यादव ने जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों की मनमानी का प्रकरण विधानसभा सत्र में नियम 56 के तहत उठाया। भाजपा विधायक ने बताया कि 20 अगस्त को दुर्घटना में मृत शिक्षिका का रात में पीएम करने का निर्देश जिलाधिकारी ¨कजल ¨सह ने दिया। पीएम डयूटी चिकित्सक डॉ. अनिलकुमार मोबाइल स्विच ऑफ कर डयूटी से गायब रहे। मृतक शिक्षिका के परिवारीजन रात में पीएम कराने को लेकर परेशान रहे। विधायक के अनुसार रात 12 बजे सीएमओ व सीएमएस को डयूटी चिकित्सक के न होने की उन्होंने जानकारी दी। सीएमएस ने दूसरा डॉक्टर लगाकर पीएम कराया। डॉक्टरों की मनमानी से जिले में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हैं। विधायक के अनुसार उनके निर्वाचन क्षेत्र रुदौली के ब्लॉक रुदौली व मवई में वायरल बुखार व डायरिया का प्रकोप है। हंसराजपुर संगढ़ा रामधीरज की पत्नी का मौत हो चुकी है। इटहा, सैदपुर, सुनबा, गोड़पुरवा व घाघरा नदी के किनारे के गांवों में संक्रामक बीमारियों के चलते मरीज बढ़ते जा रहे हैं। उनके निर्वाचन क्षेत्र के उमापुर व सैदपुर स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर व अन्य स्टाफ की तैनाती तक नहीं हैं। ग्रामीण क्षेत्र में डॉक्टर व नर्स न होने से मरीजों को समुचित इलाज की सुविधा नहीं मिल पा रही है। सीएचसी बीकापुर में तीन नवजात शिशुओं की मौत हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी