कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दूसरे चरण का मतदान आज

फैजाबाद : प्रथम चरण के मतदान को सकुशल संपन्न कराने के बाद आत्मविश्वास से भरे सुरक्षा तंत्र ने दूसर

By Edited By: Publish:Mon, 12 Oct 2015 11:30 PM (IST) Updated:Mon, 12 Oct 2015 11:30 PM (IST)
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दूसरे चरण का मतदान आज

फैजाबाद : प्रथम चरण के मतदान को सकुशल संपन्न कराने के बाद आत्मविश्वास से भरे सुरक्षा तंत्र ने दूसरे चरण का मतदान निपटाने के लिए भी व्यापक पैमाने पर तैयारी की है। बीएसएफ व पीएसी के जवानों के साथ पुलिस कर्मियों की भारी फौज मतदान संपन्न कराने के लिए लगाई गई है। मंगलवार को तीन ब्लॉकों में होने वाले दूसरे चरण चरण के मतदान की सुरक्षा तैयारियों को धार देने के लिए सोमवार को एसएसपी मोहित गुप्ता ने मातहतों के साथ समीक्षा बैठक कर हरहाल में चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने की हिदायत दी। उन्होंने निर्देश दिया कि मतदान में खलल डालने वाला कोई भी हो उसे बख्शें नहीं। ऐसे लोगों को तत्काल गिरफ्तार कर कार्रवाई करें।

द्वितीय चरण में सोहावल, रुदौली व मवई ब्लॉक में मतदान मंगलवार को होगा। प्रात: सात बजे से शुरू हो रही मतदान प्रक्रिया को निपटाने के लिए सोमवार से ही मतदान केंद्रों पर फोर्स पहुंचना शुरू हो चुकी है। संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा इंतजाम के साथ सादे कपड़ों में पुलिस टीमें सूचना संकलन के लिए लगाई गई हैं। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कुलदीप नारायण ने बताया कि तीनों ब्लाकों में 34 अतिसंवेदनशील तथा 19 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं। मतदान प्रक्रिया की निगरानी के लिए मोबाइल टीमों का गठन किया गया है, जो लगातार गश्त पर रहेंगी और आपस में सूचनाओं का आदान प्रदान करेंगी। 25 क्लस्टर मोबाइल, 18 थाना मोबाइल, छह जोनल मोबाइल मजिस्ट्रेट व अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की टीमें गश्त पर रहेंगी।

chat bot
आपका साथी