केंद्र पर जमा करना होगा बीएड अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र

फैजाबाद : शनिवार को दो पालियों में होने वाली संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा की तैयारियां पूर्ण हो गई है

By Edited By: Publish:Fri, 24 Apr 2015 11:10 PM (IST) Updated:Fri, 24 Apr 2015 11:10 PM (IST)
केंद्र पर जमा करना होगा बीएड अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र

फैजाबाद : शनिवार को दो पालियों में होने वाली संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा की तैयारियां पूर्ण हो गई हैं। यहां कुल 22 पालियों में प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। अहम बात यह है कि इस बार परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र भी जमा हो जाएंगे। इस बाबत आयोजक लखनऊ विवि ने निर्देश जारी किया है। बाद में आवश्यकता पड़ने पर अभ्यर्थी नेट से प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं।

इसके अलावा ओएमआर शीट की अंतिम प्रति अभ्यर्थी साथ ले जा सकेंगे और प्रथम दो प्रतियां परीक्षा केंद्र पर ही जमा हो जाएंगी। वहीं जिन अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र पर फोटो नहीं लगी है, उन्हें चार फोटो व फोटोयुक्त पहचान पत्र साथ लाना होगा। वहीं जिन अभ्यर्थियों के विषय बदले हैं उन्हें स्नातक अंतिम वर्ष के अंकपत्र की छायाप्रति साथ लानी होगी, लेकिन संबंधित विषय में परीक्षा देने की अनुमति तभी मिलेगी, जब केंद्राध्यक्ष व पर्यवेक्षक सहमत हों। शनिवार को सुबह आठ से पूर्वाह्न 11 व अपराह्न एक से शाम चार बजे तक होने वाली प्रवेश परीक्षा में सबसे बड़ा केंद्र डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय का आवासीय परिसर है। यहां साढ़े सात सौ अभ्यर्थी परीक्षा देंगे, जबकि श्रीपरमहंस शिक्षण-प्रशिक्षण महाविद्यालय पर 606 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। नोडल समन्वयक डॉ. अशोक शुक्ला ने बताया कि परीक्षा की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं और सभी केंद्राध्यक्ष को निर्देश जारी हो गए हैं। उन्होंने बताया कि इस बार अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र केंद्र पर ही जमा करना होगा।

chat bot
आपका साथी