फिर मिले सौ से ज्यादा कोरोना संक्रमित, 77 हुए ठीक

एक्टिव केस की भी बढ़ी संख्या

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 11:07 PM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 05:07 AM (IST)
फिर मिले सौ से ज्यादा कोरोना संक्रमित, 77 हुए ठीक
फिर मिले सौ से ज्यादा कोरोना संक्रमित, 77 हुए ठीक

अयोध्या: मंगलवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या में एक बार फिर उछाल आ गया। कुल 117 कोरोना संक्रमित मिले हैं। मंगलवार को ठीक होने वालों का आंकड़ा 77 रहा। इसके बाद एक्टिव केस की संख्या में भी इजाफा हो गया है।

नगर निगम के तारापुर में दस, जलवानपुरा में पांच व टेढ़ी बाजार में चार संक्रमित मिले हैं। सआदतगंज व बीकापुर के चंवरढार में तीन-तीन संक्रमित पाए गए हैं। गांधी नगर, जनाना अस्पताल, अवधपुरी, बछड़ा सुल्तानपुर, गुलाबनगर, नियावां, हैदरगंज, कोटिया, रामनगर, पुलिस लाइन व बीकापुर में बनकट में दो-दो लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। नगर निगम क्षेत्र के धनीराम का पुरवा, बेनीगंज, आवास विकास, नाका, जनौरा, अंगूरीबाग, रिकाबगंज, कनीगंज, राजसदन, धारारोड, दिल्ली दरवाजा, साकेतपुरी, महिला शरणालय, बलरामपुर हाउस, छोटी देवकाली, परिक्रमा मार्ग, कश्मीरी मोहल्ला, चक्रतीर्थ, तुलसीनगर, स्वर्गद्वार, गोलाघाट, बीकापुर के चौरेबाजार, जमौली, हरिग्टनगंज के पाराताजपुर, सेरमा, गंगापुर, मसौधा के गिरौली, बरावा, डाभासेमर, मवई के चंद्रमऊ, मिल्कीपुर के सेवरा, पूराबाजार के भीखापुर, श्रीरामपुरम्, कृष्णानगर, देवकाली, आशापुर, दर्शननगर, सरेठी, रुदौली के जखौली, रामदीन का पुरवा, जमुनिया मऊ व सीएचसी रुदौली, सोहावल के मजनावा, बरवा, देवराकोट, ड्योढ़ी, पिलखावा, मगलसी व अमानीगंज के बवा में एक-एक व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। महाराजगंज जिले के एक व बस्ती जिले के दो लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया है।

वहीं अब जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल तादाद 5308 हो गई है, जबकि ठीक होने वालों की संख्या 4281 हो गई है। जिले में जांच की संख्या में भी तेजी आई है। मंगलवार को 2605 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ, जबकि अब तक एक लाख 16 हजार 163 लोगों की जांच की जा चुकी है।

chat bot
आपका साथी