जिला अस्पताल में डेंगू के तीन मरीज, 10 ने कराई जांच

जागरण संवाददाता इटावा इस समय जिले में वायरल बुखार तेजी से फैल रहा है। जिला अस्पताल में पय

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Sep 2021 07:44 PM (IST) Updated:Wed, 08 Sep 2021 07:44 PM (IST)
जिला अस्पताल में डेंगू के तीन मरीज, 10 ने कराई जांच
जिला अस्पताल में डेंगू के तीन मरीज, 10 ने कराई जांच

जागरण संवाददाता, इटावा : इस समय जिले में वायरल बुखार तेजी से फैल रहा है। जिला अस्पताल में पर्याप्त संसाधन न होने के कारण अधिकांश मरीज निजी अस्पतालों की शरण में जा रहे हैं। बताया गया है कि निजी क्षेत्र के अस्पतालों में 28 तथा सरकारी में मात्र 3 मरीज ही डेंगू के उपचाराधीन हैं। ईएनटी सर्जन के कक्ष में लगी भीड़ : बुधवार को सबसे अधिक मरीज नाक,कान व गला दिखाने के लिए ईएनटी सर्जन डा. जेपी चौधरी के कक्ष में आये। रामादीन, रामनरेश , उमेश, रमेश सहित अनेक मरीजों ने बताया कि कान में परेशानी होने के कारण ही उपचार लेने आया हूं। सबसे अधिक बुखार के 810 मरीज आए जिला अस्पताल में मरीजों की लंबी लाइन लगी रही। सबसे अधिक तकरीबन 810 मरीज वायरल बुखार के 100 मरीज नाक ,गला के 200 बच्चे व 100 अन्य मर्ज के मरीज बताए गए हैं। बच्चों पर विशेष नजर

कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए बच्चा मरीजों पर विशेष नजर रखी जा रही है। सबसे अधिक बच्चे बुखार, खांसी के आ रहे हैं। डा. पीके गुप्ता ने बताया कि इस समय 100 से अधिक बच्चे बीमारी हालत में आ रहे हैं। डेंगू जांच के लिए आये 10 मरीज, एक संदिग्ध जिला अस्पताल की जांच लैब में बुधवार को कुल 10 मरीज पहुंचे जिसमें एक डेंगू का निकला। जबकि डेंगू वार्ड में दो मरीज पहले से भर्ती हैं। हर सीएचसी पर चार बेड डेंगू के लिए सुरक्षित : मुख्य चिकित्साधिकारी डा. भगवानदास ने बताया कि इस समय जिले में 08 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित हैं। जिसमें डेंगू के लिए चार-चार बेड सुरक्षित करवा लिए गए हैं। जिला अस्पताल में डेंगू मरीजों के लिए विशेष इंतजाम करा दिए गए हैं। इस समय वायरल बुखार तेजी से फैल रहा है। चिकित्सकों को दिशा निर्देश दिए गए हैं। डा. एमएम आर्या, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक

chat bot
आपका साथी