तीन घरों में आग से हजारों की क्षति

संवाद सहयोगी, ऊसराहार : कस्बा ऊसराहार के तीन घरों में आग लगने से गृहस्थी का सामान जलक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Nov 2017 10:49 PM (IST) Updated:Fri, 17 Nov 2017 10:49 PM (IST)
तीन घरों में आग से हजारों की क्षति
तीन घरों में आग से हजारों की क्षति

संवाद सहयोगी, ऊसराहार : कस्बा ऊसराहार के तीन घरों में आग लगने से गृहस्थी का सामान जलकर नष्ट हो गया। इनमें एक विधवा की झोपड़ी में रखे चार हजार रुपये जल गए।

आग शुक्रवार की दोपहर में सबसे पहले मान ¨सह के मकान के बाहर रखे छप्पर में लगी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और मान ¨सह के भाई तेज ¨सह के मकान पर रखा छप्पर चपेट में आ गया। तेज ¨सह के पड़ोस में झोपड़ी में रहने वाली विधवा सरोजनी देवी पत्नी हनुमंत ¨सह की झोपड़ी में भी आग लग गई। आग लगने के वक्त घरों के सभी सदस्य खेतों पर काम कर रहे थे। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों एवं परिजनों ने नजदीक लगे ट्यूबवेल से पानी लाकर आग पर काबू किया। तब तक सरोजनी देवी की झोपड़ी में कपड़े अनाज एवं 4000 रुपये जलकर राख हो गए। तेज ¨सह एवं मान ¨सह के छप्पर में रखे कपड़े अन्य सामान जलकर राख हो गया। सूचना पाकर क्षेत्रीय लेखपाल अनिल यादव ने मौके पर जाकर आर्थिक नुकसान का आकलन किया। भाजपा मंडल अध्यक्ष राहुल राज ¨सह वर्मा, आलोक मिश्रा एवं राजीव गुप्ता ने पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद दिलाए जाने की मांग की है।

-------------------

आग से करब के एक हजार गट्ठे राख

संवाद सहयोगी, चकरनगर : थाना क्षेत्र के ग्राम तेजपुरा में खेतों में करब के गट्ठों में भीषण आग लग गयी। ग्रामीणों ने दौड़कर बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन करब का पूरा ढेर राख होने पर ही आग बुझ सकी। मौके पर पहुंचे लेखपाल ने पीड़ित को आर्थिक सहायता राशि दिलाने का आश्वासन दिया है।

थाना चकरनगर के गांव तेजपुरा निवासी लालजी पुत्र हरिश्चंद के एक हजार व शिव कुमार पुत्र बचान ¨सह के तीन सौ करब के गट्ठा खेत में रखे थे। शुक्रवार को दोपहर बाद अचानक अज्ञात कारणों से करब के गट्ठों में भीषण आग लग गई। आग की लपटों को देखकर आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान दौड़ पड़े और सभी ने आग पर काबू पाने का अथक प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली।

chat bot
आपका साथी