बार और बेंच में चल रही तकरार हुई समाप्त

जागरण संवाददाता इटावा बीते सप्ताह से जारी बार और बेंच में तकरार गुरुवार को जनपद न्यायाधीश दिलीप सिंह यादव तथा वरिष्ठ अधिवक्ताओं की संघर्ष समिति के मध्य वार्ता होने के पश्चात समाप्त हो गई है। सोमवार से सभी अधिवक्ता विधिवत न्यायिक कार्य शुरू कर देंगे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Sep 2019 09:52 PM (IST) Updated:Sat, 28 Sep 2019 06:24 AM (IST)
बार और बेंच में चल रही तकरार हुई समाप्त
बार और बेंच में चल रही तकरार हुई समाप्त

जागरण संवाददाता, इटावा : बीते सप्ताह से जारी बार और बेंच में तकरार गुरुवार को जनपद न्यायाधीश दिलीप सिंह यादव तथा वरिष्ठ अधिवक्ताओं की संघर्ष समिति के मध्य वार्ता होने के पश्चात समाप्त हो गई है। सोमवार से सभी अधिवक्ता विधिवत न्यायिक कार्य शुरू कर देंगे। डीबीए हॉल में संघर्ष समिति अध्यक्ष शांतिस्वरूप पाठक की अध्यक्षता में बैठक हुई, डीबीए प्रवक्ता अभिनेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि डीबीए अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद सिंह गौर, वरिष्ठ अधिवक्ता बृजेंद्र गुप्ता, चंद्रमोलेश्वर त्रिपाठी, कृपानंद बाजपेई, डीडी मिश्र, अवनीश यादव, पूर्व प्रवक्ता रामशरन यादव, सीबीए महामंत्री अरुण गुप्ता तथा अभिषेक त्रिपाठी ने विचार प्रस्तुत करके जनपद न्यायाधीश से वार्ता करने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया। इसके पश्चात जनपद न्यायाधीश के कक्ष में अपनी-अपनी समस्याएं प्रस्तुत कीं जिस पर जनपद न्यायाधीश ने सभी समस्याओं का शीघ्रता से निस्तारण कराने का आश्वासन दिया। इस पर हड़ताल समाप्त की घोषणा कर दी गई। डीबीए अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद सिंह गौर ने बताया कि पितृपक्ष विसर्जन के तहत शनिवार तक कार्य प्रभावित रहेगा। सोमवार से सभी अधिवक्ता विधिवत न्यायिक कार्य करेंगे।

chat bot
आपका साथी